रोहित के खराब फॉर्म का कोच ने किया बचाव: जयवर्धने बोले-रोहित की बल्लेबाजी से चिंतित नहीं, एक पारी सब बदल देगी
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPLके 15 वें सीजन में मुंबई इंडियंस लगातार 5 मैच हार चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। वह अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं। इस सीजन में अब तक खेले 5 मैचों में 21.60 की औसत से सिर्फ 108 रन ही बना पाए हैं। टीम के कोच महेला जयर्वधने ने रोहित शर्मा का बचाव किया है और कहा है कि रोहित के फॉर्म को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं। टीम को उनसे केवल एक बड़ी पारी का इंतजार है। उसके बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा।
जयवर्धने ने कहा, ‘रोहित अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, जिस तरह से गेंद को हित कर रहे हैं वह शानदार है। उनकी टाइमिंग भी बेहतर है। उन्हें 14-15 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर करते हुए देखा है। कुछ समय की बात है, बड़ी पारी खेलते ही वह फिर से लय प्राप्त कर लेंगे। मैं उनकी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित नहीं हूं।’
सूर्यकुमार यादव की तरीफ की
जयवर्धने ने सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी की तारीफ की और उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने को टीम की रणनीति का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि हम मैच में 6 बल्लेबाजों के साथ उतरे थे। सूर्यकुमार में मैच फिनिश करने की क्षमता है। वहीं पावर प्ले में गेंदबाज गेंद को स्विंग कराते हैं, हम सूर्या को उस परिस्थिति में नहीं लाना चाहते थे। वह इस परिस्थिति में अपना नेचुरल गेम नहीं खेल पाते। इसलिए उन्हें 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। यह हमारी रणनीति का हिस्सा था।
सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर 43 रन बनाए।
मध्य क्रम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने की थी रणनीति
जयवर्धने ने कहा कि हमने मिडिल ऑर्डर में युवा खिलाड़ियों को अजमाने की रणनीति अपनाई थी। हम जानते थे, कि हमारे पास 2 युवा खिलाड़ी हैं, जो मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। हम चाहते थे कि उन्हें फ्री होकर खेलने का मौका मिले, इसलिए मध्य क्रम में उन्हें भेजा गया। सूर्यकुमार और कीरोना पोलार्ड फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभा सकते थे, इसलिए रणनीति के तहत उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया।
जोफ्रा आर्चर के न होने से गेंदबाजी कमजोर
जयवर्धने के स्वीकार किया कि जोफ्रा आर्चर की कमी टीम को महसूस हो रही है। आर्चर चोट की वजह से फिलहाल टीम से बाहर है। उनकी गैर मौजूदगी में मुंबई की गेंदबाजी कमजोर मानी जा रही है। जयवर्धने ने कहा,’हमने नीलामी में अपने लिए जिस सर्वश्रेष्ठ जोफ्रा आर्चर को खरीदा था, वह भी हमारे साथ नहीं है।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.