स्पोर्ट्स डेस्क30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा इंजरी से पूरी तरह उभर नहीं पाए। वे बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मिस करने के बाद दूसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं। मुंबई में अंगूठे की चोट का इलाज कराने के बाद वे बांग्लादेश आकर टीम से जुड़ने वाले थे। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। उन्हें मांसपेशियों में खिचांव है।
BCCI ने कन्फर्म किया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कन्फर्म किया कि रोहित शर्मा और नवदीप सैनी दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। इसके साथ ही BCCI ने दूसरे मैच के लिए अपडेटेड स्क्वॉड भी जारी कर दिया है। सैनी और रोहित की जगह बाकी प्लेयर्स टीम में बरकरार है।
NCA पहुंचेंगे नवदीप सैनी
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी मांसपेंशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट के लिए फिट नहीं हैं। BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें टेस्ट मैच नहीं खेलने की सलाह दी। मेडिकट टीम की सलाह पर मैनेजमेंट उन्हें बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजेगा। NCA में उनकी फिटनेस पर काम किया जाएगा।
नवदीप सैनी पिछले 2 साल से भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। लेकिन, वे कई मौकों पर इंजर्ड होने के चलते मैच नहीं खेल सके।
क्या होगी दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11?
रोहित शर्मा अगर फिट होते तो कप्तान होने के कारण दूसरा टेस्ट जरूर खेलते। उनकी जगह पहला टेस्ट खेलने वाले किसी प्लेयर को जगह खाली करनी पड़ती। लेकिन, BCCI ने कन्फर्म कर दिया है कि रोहित दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। ऐसे में टीम इंडिया पहले टेस्ट की प्लेइंग-11 के साथ ही दूसरे टेस्ट में भी उतर सकती है।
लोकेश राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। शुभमन गिल उनके साथ ओपनिंग करेंगे। चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर में होंगे। ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करेंगे। रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव टीम के 3 स्पिनर होंगे। उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ही टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे।
रोहित की गैरमौजूदगी में गिल ओपनिंग करेंगे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ा था। यहां देखें उनकी पारी…
वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे रोहित
भारत के कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए। फील्डिंग करने के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग थी। उन्होंने मैच में बैटिंग जरूर की थी और फिफ्टी भी लगाई थी। लेकिन, मैच के बाद वह इलाज कराने के लिए मुंबई लौट गए।
इलाज के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि रोहित दूसरा टेस्ट खेलेंगे। लेकिन, मेडिकल टीम ने रोहित को मैच नहीं खेलने की सलाह दी है। मेडिकल टीम की सलाह पर BCCI ने रोहित को दूसरे टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया। पढ़ें पूरी खबर…
दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार और जयदेव उनाडकट।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.