रोहित ने एक हाथ से पकड़ा गजब का कैच: जब एक ही छोर पर पहुंच गए ईशान-कोहली…पंड्या ने एलेन को पहले ओवर में बोल्ड मारा; देखें टॉप मोमेंट्स
इंदौर5 मिनट पहले
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला यादगार रहा। इसे भारतीय टीम ने 90 रनों से जीता। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बल्ले से तूफानी शतक निकले। हार्दिक पंड्या ने भी 54 रनों की आतिशी पारी खेली।
मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में कुछ ऐसे मोमेंट्स देखने को मिले, जिसे देखकर फैंस तालियां बचाने के लिए मजबूर हो गए। कुछ ऐसे मौके भी आए, जिन्हें देखकर फैंस ने माथा पकड़ लिया। चाहे वह कप्तान रोहित शर्मा का सिंगल हैंड कैच हो या फिर ईशान का रनआउट।
इस स्टोरी में हम इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच के उन्हीं लम्हों को दोहराएंगे…
शुरुआत करते हैं उस खुशनुमां तस्वीर के साथ…जिसमें विराट कोहली भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उनके 30वें शतक की शुभकामनाएं देते नजर आए। यह तस्वीर इसलिए भी खास है, क्योंकि दोनों की तकरार सुर्खियों में रही है, हालांकि मैदान में दोनों व्यवहार दोस्तानां व्यवहार करते ही देखे गए हैं।
रोहित ने अपना 30वां वनडे शतक पूरा किया। उन्होंने 101 रन बनाए।
अब रुख करते हैं कीवी पारी का…
1. पंड्या ने फिन एलेन को पहले ही ओवर में बोल्ड मारा
कप्तान रोहित शर्मा ने नई बॉल हार्दिक पंड्या को थमाई। ऑलराउंडर पंड्या ने पहले ओवर की दूसरी ही बॉल में न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलेन को बोल्ड कर दिया। इस बॉल ने एलेन के स्टंप बिखेर दिए।
पंड्या ने पहले ही ओवर में फिन एलेन के स्टंप्स बिखेर दिए।
2. कन्फ्यूजन में एक छोर पर पहुंचे कोहली-ईशान
भारतीय पारी के 35वें ओवर में ईशान किशन रन आउट हो गए। किशन ने जैकब डफी की तीसरी बॉल मिडविकेट की दिशा में धकेली और कोहली को रन के लिए कॉल किया। ऐसे में कोहली रन लेने दौड़ पड़े। ये दोनों रन ले पाते। इससे पहले निकल्स ने बॉल को फील्ड किया। निकल्स को बॉल पकड़ता देखकर ईशान ने अपना फैसला बदला और उलटी दिशा में दौड़ने लगे। ऐसे में दोनों बल्लेबाज विकेटकीपर एंड पर पहुंच गए। निकल्स ने दौड़कर बॉल नॉन स्ट्राइक एंड के स्टंप पर मारी दी। इस पर कोहली ने नाराजगी भी जाहिर की।
किशन के गलत कॉल के कारण हुए कन्फ्यूसन से दोनों बैटर विकेटकीपरिंग एंड पर पहुंच गए और ईशान रनआउट हुए।
3. किशन ने कॉन्वे को स्टंपिंग करने का मौका गंवाया
कीवी पारी के 16वें ओवर में भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन ने ओपनर ड्वेन कॉन्वे को स्टंपिंग करने का मौका गंवाया। चहल की फ्लाइटेड बॉल को कॉन्वे आगे निकलकर हिट करना चाहते थे, लेकिन वे मिस कर गए। ऐसे में किशन के पास उन्हें स्टंपिंग करने का अच्छा मौका था। तब कॉन्वे 58 रन बनाकर खेल रहे थे। जीवनदान मिलने के बाद कॉन्वे ने 138 रनों की पारी खेली, हालांकि वे अपनी टीम जीत नहीं दिला सके।
4. कैच ड्रॉप…सूर्या ने बढ़ाया जीत का इंतजार
कीवी पारी का 41वां ओवर चल रहा था। कुलदीप के इस ओवर की आखिरी बॉल को मिचेल सेंटनर ने कवर पॉइंट की दिशा में खेला। जिसे सूर्या पकड़ नहीं सके, हालांकि यह एक कठिन कैच था। जब यह कैच छूटा तो टीम इंडिया जीत से एक विकेट दूर थी, हालांकि अगले ही ओवर की दूसरी बॉल पर चहल ने सेंटनर को मिडविकेट पर कोहली के हाथों कैच कराया।
5. रोहित का कमाल कैच
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कीवी पारी के 39वें ओवर लोकी फर्ग्युसन का कमाल का कैच पकड़ा। कुलदीप के ओवर की 5वीं बॉल को फर्ग्युसन ने मिडविकेट की ओर खेला। बॉल 33 यार्ड सर्कर की ओर जा रही थी, ऐसे में शार्ट लेग पर खड़े रोहित ने अपने पीछे की ओर दौड़ते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा। जिसकी सभी ने तारीफ की।
रोहित ने कुछ इसप्रकार फर्ग्युसन का कैच पकड़ा।
अब आखिरी में पढ़िए भारत की जीत की खबर
वनडे में भी नंबर-1 बना भारत
टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। इस रिजल्ट का मतलब यह है कि भारतीय टीम अब वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर-1 टीम भी बन गई है। टी-20 में हम पहले से नंबर-1 हैं। टेस्ट में हमारी रैंकिंग नंबर-2 है। पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.