रोहित-राहुल की जोड़ी ने मचाया धमाल: पंत ने छक्के से भारत को बनाया विजेता, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने जीती सीरीज
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs New Zealand (IND NZ 2nd T20) Analysis; Reasons Why Team Lost Match In Ranchi JSCA Stadium
रांची3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए कीवी टीम 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। टीम का एक भी खिलाड़ी 50 रनों का आंकड़ा नहीं बना सका। ग्लेन फिलिप्स (34) टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिए। मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
154 रनों के टारगेट को रोहित एंड कंपनी ने 17.2 ओवर के खेल में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर आसानी के साथ हासिल कर लिया। जीत में केएल राहुल ने (65) और कप्तान रोहित शर्मा ने (55) रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।
रोहित-राहुल की जोड़ी कता कमाल
टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 80 गेंदों पर 117 रन जोड़े। इस साझेदारी को टिम साउदी ने राहुल (65) को आउट कर तोड़ा। साउदी ने अपने अगले ही ओवर में रोहित शर्मा (55) का विकेट लिया। दो गेंदों के बाद ही न्यूजीलैंड के कप्तान ने सूर्यकुमार यादव (1) को बोल्ड किया। हालांकि, तब तक NZ के हाथों से मुकाबलों बहुत दूर चला गया था। ऋषभ पंत ने 6 गेंदों पर नाबाद 12 रन और वेंकटेश अय्यर भी (12) के स्कोर पर नाबाद रहे।
- पावरप्ले तक भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 45 रन था।
- रोहित-राहुल ने 5वीं बार टी-20I में शतकीय साझेदारी निभाई।
- केएल राहुल (65) T20I में उनके ये 16वां अर्धशतक रहा।
- रोहित शर्मा (55) T20I में उनके ये 25वां अर्धशतक रहा।
- टिम साउदी ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए।
- टिम साउदी की बतौर कप्तान T20I में ये लगातार चौथी हार रही।
- हर्षल पटेल को उनके टी-20 डेब्यू पर मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
डेब्यू पर छाए हर्षल
इस मैच में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उन्होंने 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। पटेल ने इस साल IPL में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए कुल 32 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने इस सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी। हर्षल को 2010 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। 2 साल उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने अपना पहला मैच 2012 में RCB के लिए खेला इसके बाद वो कई बार टीम से बाहर और अंदर हुए, लेकिन वो लगातार मेहनत करते रहे। इतने दिनों की मेहनत 2021 के सीजन में काम आई और उन्होंने RCB को कई मैच जिताए।
बड़ा स्कोर बना सकती थी कीवी टीम
टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए NZ की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों पर 48 रन जोड़े। इस साझेदारी को दीपर चाहर ने गुप्टिल (31) को आउट कर तोड़ा। भारत को दूसरी सफलता अक्षर पटेल ने मार्क चैपमैन (21) को आउट कर दिलाई। डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने डेरिल मिचेल (31) को आउट कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला विकेट हासिल किया। चौथे विकेट के लिए टिम साइफर्ट और ग्लेन फिलिप्स ने 23 गेंदों पर 35 रन जोड़कर टीम को पटरी पर लाने का काम किया, लेकिन इस पार्टनरशिप को आर अश्विन ने साइफर्ट (13) का विकेट लेकर तोड़ा।
NZ का 5वां विकेट ग्लेन फिलिप्स (34) के रूप में गिरा। फिलिप्स का विकेट हर्षल के खाते में आया। वहीं, जेम्स नीशम (3) को भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया। मिचेल सेंटनर (8) और एडम मिल्ने (5) पर नाबाद रहे। कीवी टीम को जैसी शुरुआत मिली थी उसको देखते हुए हाई स्कोरिंग मैच का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और टीम ने 153/6 का स्कोर बनाया।
- पावरप्ले तक NZ का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन था।
- T-20I में ये 49वां मौका रहा जब गुप्टिल (31) ने एक पारी में 30+ का स्कोर बनाया हो।
- अंतिम 5 ओवर में कीवी टीम ने सिर्फ 28 रन बनाए।
दोनों टीमें:
IND- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल।
NZ- मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, ईश सोढी, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.