रोहित शर्मा ने बताया वेस्टइंडीज सीरीज का प्लान: ईशान करेंगे हिटमैन के साथ सलामी बल्लेबाजी, चहल- कुलदीप को एकसाथ लेकर आएंगे टीम इंडिया के कप्तान
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ishan Kishan Will Open With Hitman, Will Bring Chahal Kuldeep Together As Captain Of Team India
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने वाला है। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीरीज के बारे में अपना प्लान बताया है। उन्होंने सीरीज को लेकर क्या-क्या कहा, आइए आपको बताते हैं।
चहल कुलदीप को एक साथ ला सकते हैं
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कुलदीप यादव की वापसी हो रही है। इसको लेकर रोहित ने कहा, ‘चहल और कुलदीप ने टीम इंडिया को एक साथ बहुत सारे मैचों में जीत दिलाई है। उन्होंने मैदान पर एक साथ मिलकर बहुत प्रभाव डाला है। मेरे दिमाग में एक चीज है कि उन्हें वापस एक साथ टीम में कैसे लाया जाए।
एक सीरीज में मिली हार के बाद घबराना नहीं है
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिली हार के सवाल पर रोहित ने कहा, ‘भारत ने वनडे मैचों में पिछले कुछ समय से बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। एक सीरीज में हार के बाद घबराने की जरूरत नहीं है। साउथ अफ्रीका सीरीज से हमने बहुत कुछ सीखा है।’
ईशान किशन होंगे रोहित के जोरीदार
रोहित ने आगे कहा, ‘हमारे शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने पिछले कई सालों से अच्छा प्रदर्शन किया है। युवा बल्लेबाजों को भविष्य में मौके मिलते रहेंगे। जो अच्छा करेगा उसे मौके मिलेंगे। शिखर और ऋतुराज कोरोना संक्रमित हैं इसलिए ईशान को मौका मिल रहा है। ईशान किशन मेरे साथ पहले वनडे में सलामी बल्लेबाजी करेंगे। मयंक अग्रवाल अभी क्वारंटाइन में हैं।’
कोहली ने मेरे लिए अच्छी टीम छोड़ी है
रोहित ने आगे कहा कि भारत के पास एक बहुत अच्छी वनडे टीम है। मैं उप-कप्तान था जब विराट कोहली कप्तान थे। कोहली ने जो टीम मेरे लिए छोड़ी है वो शानदार है। मैं उसी टीम को अच्छे से आगे लेकर जाऊंगा।
टीम में फिनिशर की भूमिका अहम
रोहित ने आगे कहा, ‘धोनी के बाद हार्दिक ने फिनिशर की भूमिका में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमें और विकल्पों की जरूरत है। जिसे भी मौका मिले उसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। हमें उस स्थिति में आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.