लक्ष्य का लाजवाब सेलिब्रेशन: पहले गेम में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की; विनिंग स्मैश लगाते ही रैकेट फैंस की ओर फेंका
- Hindi News
- Sports
- Lakshya Sen Celebration Video After Winning Commonwealth Games Gold
बर्मिंघम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय शटलर्स ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 गोल्ड जीतकर सनसनी मचा दी है। खासकर युवा स्टार लक्ष्य सेन ने। 20 साल के लक्ष्य ने मेंस सिंगल्स फाइनल के पहले गेम में पिछड़ने के बावजूद जोरदार वापसी करते हुए गोल्ड जीता है। लक्ष्य के बाद अब उनका सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा है।
इस वीडियो में लक्ष्य निर्णायक गेम का विनिंग प्वाइंट स्मैश (बैडमिंटन का एक शॉट) से हासिल करते हैं और जीत के बाद अपना रैकेट फैंस की ओर फेंक देते हैं। इतना ही नहीं, थोड़ी देर बाद वे अपना सिर पकड़ लेते हैं और टी-शर्ट भी उतार देते हैं। सोशल मीडिया फैंस लक्ष्य के इस एग्रेसिव सेलिब्रेशन को खूब पसंद कर रहे हैं।
पहला गेम हार गए थे लक्ष्य
सोमवार को सुपर गर्ल पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स में दिन का पहला गोल्ड जीता। उसके बाद लक्ष्य सेन का नंबर आया। लेकिन, लक्ष्य मलेशिया के एनजी टीजे योंग से पहला गेम 19-21 हार गए। दूसरे गेम में लक्ष्य ने जोरदार वापसी की और 21-9 से जीत गए। इससे मुकाबला 1-1 की बराबरी पर आ गया। तीसरे और निर्णायक गेम में मलेशियाई स्टार ने लक्ष्य को चुनौती देने की कोशिश की। लेकिन, लक्ष्य यह गेम 21-16 से जीत गए।
22 साल के योंग के खिलाफ 20 साल के लक्ष्य की यह लगातार तीसरी जीत है। लक्ष्य सेन से पहले बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स में पी कश्यप ने 2014 में गोल्ड मेडल जीता था।
तीसरा मेजर मेडल है लक्ष्य का
यह लक्ष्य का तीसरा बड़ा मेडल है। इससे पहले लक्ष्य ने 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज, 2022 में थॉमस कप में गोल्ड मेडल जीता था। यह उनका पहला कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला मेडल भी है। वे 2020 में एशियन टीम चैंपियनशिप और 2018 में ब्यूनस आर्यस यूथ ओलिंपिक में भी मेडल जीत चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.