लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन जीता: मेंस सिगल्स फाइनल में ली शी फैंग को हराया; विमेंस में अकाने यामागुची चैम्पियन
- Hindi News
- Sports
- Lakshya Sen Win Canada Open Beat Li Shi Feng PV Sindhu Lost Semifinal
कैल्गरी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन में मेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। यह उनका साल 2023 का पहला ही खिताब है। लक्ष्य ने देर रात कैल्गरी में हुए फाइनल में ऑल इंग्लैंड चैम्पियन चीन के ली शी फैंग को हराया। कांटे की टक्कर के मुकाबले में भारत के युवा शटलर को 21-18, 22-20 से जीत मिली।
विमेंस सिंगल्स में जापान की अकाने यामागुची चैम्पियन बनीं। उन्होंने देर रात हुए फाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 21-19, 21-16 से हराया। यामागुची ने सेमीफाइनल में भारत की पीवी सिंधु को ही हराया था।
कनाडा ओपन जीतने वाले दूसरे भारतीय
लक्ष्य कनाडा ओपन चैम्पियनशिप में मेंस सिंगल्स का खिताब जीतने वाले दूसरे ही भारतीय बने। उनसे पहले 2016 में बी साई प्रणित ने मेंस सिंगल्स का खिताब जीता था। 2016 में ही मेंस डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने भी खिताब जीता था। 2015 में विमेंस डबल्स में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने खिताब जीता था।
क्वार्टर फाइनल में करनी पड़ी थी मशक्कत
चीन के फैंग के खिलाफ लक्ष्य का फाइनल बेहद रोमांचक रहा, लेकिन लक्ष्य ने अपना अटैक जारी रखा और फाइनल 21-18, 22-20 के अंतर से जीत लिया। सेमीफाइनल में केंता निशिमोटो को 21-17, 21-14 के अंतर से 44 मिनट में ही हरा दिया था। फर्स्ट और सेकेंड राउंड के मुकाबले भी उन्होंने 31 और 38 मिनट के अंदर 2 ही गेम में जीत लिए थे।
लक्ष्य सेन को सबसे ज्यादा मेहनत क्वार्टर फाइनल में करनी पड़ी। जहां बेल्जियम के जूलियन करागी के खिलाफ 57 मिनट तक चले मुकाबले में उन्हें 3 गेम खेलने के बाद जीत मिली। लक्ष्य ने ये मुकाबला 21-8, 17-21 और 21-10 के अंतर से जीता था।
करियर का चौथा सिंगल्स खिताब जीता
21 साल के लक्ष्य यूथ बैडमिंटन की बॉय्ज सिंगल्स कैटेगरी में एक गोल्ड, एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज जीत चुके हैं। सीनियर कैटेगरी में खेलना शुरू करने के बाद 2019 में उन्होंने डच ओपन का खिताब जीता। 2019 में ही लक्ष्य ने सारलॉरलक्स ओपन चैंपियनशिप भी जीता।
2022 से लक्ष्य का गोल्डन ईयर शुरू हुआ। यहां उन्होंने इंडिया ओपन जीता और भारत की टीम से खेलते हुए थोमस कप और कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 2022 में ही लक्ष्य जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड ओपन में रनर-अप रहे और 2023 में कनाडा ओपन जीतकर अपना चौथा मेंस सिंगल्स टाइटल जीता।
2023 में लक्ष्य का पहला खिताब
कनाडा ओपन का खिताब इस साल लक्ष्य का पहला ही खिताब है। उनका यह इस साल का 11वां BWF कॉम्पिटिशन था। इससे पहले लक्ष्य सिर्फ थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में ही पहुंच सके थे, बाकी चैम्पियनशिप में उन्हें फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड राउंड में ही हारकर बाहर होना पड़ा था।
इंडोनेशिया ओपन के राउंड ऑफ 16 में किदांबी श्रीकांत से हारे। सिंगापुर ओपन के फर्स्ट राउंड में चीनी ताइपे के चोऊ टिएन चेन से हारे। थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में थाईलैंड के कुन्लावुत वितिसार्न ने हराया।
इसी साल लक्ष्य को मलेशिया मास्टर्स के सेकेंड राउंड, स्विस ओपन के फर्स्ट राउंड, ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेकेंड राउंड, जर्मन ओपन के फर्स्ट राउंड, इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल, इंडिया ओपन के सेकेंड राउंड, मलेशिया ओपन के फर्स्ट राउंड में हार का सामना करना पड़ा।
लक्ष्य सेन ने 2023 में अपना पहला टाइटल जीता।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.