लखनऊ में भारत और श्रीलंका के बीच होना लगभग तय: T20 सीरीज का पहला मैच होगा इकाना स्टेडियम में, यूपीसीए की नवनियुक्त कमेटी 24 तारीख को ले सकती है शपथ
कानपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और श्रीलंका के बीच इकाना स्टेडियम में 24 को खेला जाना लगभग तय…
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के विवादित चुनावी प्रक्रिया के बाद बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी ने अब नई कमेटी को निर्विरोध चुन लिया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने नवनियुक्त कमेटी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी शुरू कर दी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 24 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच इकाना स्टेडियम में T20 मैच आयोजित होगा। इसी दौरान यूपीसीए के नवनियुक्त कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह भी हो सकता है। क्रिकेट के जानकारों की मानें तो अब यूपीसीए नई कमेटी के साथ ही नए मैच का आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यूपीसीए की ओर से इकाना स्टेडियम के मालिक को चिट्ठी भेजकर यह अवगत कराया गया है कि भारतीय टीम के अगले दौरे के लिए वह तैयारी में जुट जाएं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लखनऊ की आईपीएल टीम के मालिक संजीव गोयंका की उपस्थिति भी इसमें विशेष मानी जा रही है।
लखनऊ में 24 फरवरी को मैच होना लगभग तय…
पहले 18 मार्च को लखनऊ में मैच होना था। लेकिन नवनियुक्त कमेटी के शपथ ग्रहण के लिए इस मैच को 24 फरवरी को लखनऊ में रखा जा रहा है। इस बारे में जब यूपीसीए के कार्य-वाहक सचिव मो फहीम से बात की तो उन्होंने बताया, हम लोगों ने लखनऊ में भारत और श्रीलंका के बीच T20 मैच करवाने के लिए बीसीसीआई को पत्र भेजा है। इसके अलावा हमने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मैच की तैयारियां भी शुरू कर दी है। जहां तक मुझे लगता है अगले हफ्ते तक हमको बीसीसीआई से अलॉटमेंट लेटर भी आजाएगा।
बिना दर्शकों के होगा मैच…
यूपीसीए के कार्य-वाहक सचिव मो फहीम ने बताया, हम लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते बीसीसीआई को यह मैच बिना दर्शकों के करवाने की बात भी पत्र में लिखी है। 23 तारीख को लखनऊ में चुनाव भी है साथ ही कोरोना का संक्रमण भी बढ़ रहा है इस वजह से लखनऊ प्रशासन के लिए दर्शकों संभालना मुश्किल हो जाएगा।
यह रहेगा मैचों का कार्यक्रम…
जो जानकारी मिली है उस हिसाब से पहला T20 मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। दूसरा मैच 26 फरवरी को धर्मशाला और तीसरा मैच भी 27 फरवरी को धर्मशाला में ही खेला जाएगा। टेस्ट की बात करे तो मोहाली में पहला मैच 4 मार्च को होगा और दूसरा 12 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा।यूपीसीए के एक अधिकारी ने बताया की यह फेरबदल इस लिए किया गया है ताकि खिलाड़ियों को बायो बबल घेरे में ज्यादा ट्रैवल न करना पड़े।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.