- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli Marnus Labuschagne Pat Cummins; ICC Test Player Ranking (World No 1 Batsman Bowler) Update
दुबई8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट से यह ताज छीन लिया है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और पाकिस्तान के बाबर आजम की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। ऋषभ पंत पांचवें स्थान पर हैं और वे सबसे ऊंची रैंकिंग वाले भारतीय टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं। ICC ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की है।
ऑस्ट्रेलिया अब टेस्ट की नंबर-1 टीम्
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जो रूट से 2 अंकों से पीछे रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लाबुशेन को पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 204 और 104 रन नाबाद पारी खेली थी। अब उनके 935 पॉइंट्स हो गए हैं। उनकी ही टीम के स्टीव स्मिथ 893 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
बाबर आजम 879 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। पिछले सप्ताह तक नंबर-1 रहे जो रूट अब 814 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर फिसल गए हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के 801 अंक हैं और वे पांचवें स्थान पर बरकरार है।
लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दोनों पारियों में शतक जड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया अब नंबर-1 टेस्ट टीम
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज का मात दी थी। इस जीत के दम पर कंगारू टीम अब रैंकिंग में नंबर-3 से टॉप पर पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया के 128 पॉइंट्स हैं। भारत 114 पॉइंट्स के साथ दूसरे और साउथ अफ्रीका 104 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है।
स्टिव स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 29वें टेस्ट जड़ कर सर ब्रेडमैन की रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
जेम्स एडरसन और ओली रॉबिनसन की रैंकिंग में सुधार
बॉलिंग में ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस का जलवा बरकरार है। वे 887 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं भारत के रविचंद्रन अश्विन 842 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एडरसन और ओली रॉबिनसन ने पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर में पहले टेस्ट मैच में 5-5 विकेट लेकर अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। एडरसन को 2 स्थान का फायदा हुआ है। वे 840 पॉइंट्स के साथ पांचवें से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं ऑली भी टॉप-10 में पहुंच गए हैं। उन्हें 7 स्थान का फायदा हुआ है। वे आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
जेम्स एडरसन बॉलिंग टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
शाकिब अल हसन को भारत के खिलाफ प्रदर्शन का फायदा
ICC वनडे में भी बदलाव हुए हैं। श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 4 विकेट लिए थे।
भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में 5 विकेट लेने वाले स्पिनर शाकिब अल हसन टॉप-10 में पहुंच गए है। वे 7 स्थान जंप करते हुए नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट नंबर-1 बरकरार हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारत के खिलाफ 4 दिसंबर को खेले पहले वनडे मैच में 5 विकेट लिए थे।
विराट 2 स्थान खिसके
विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वह 8वें से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 10 वें स्थान से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 890 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने हुए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.