स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने शनिवार को लौकी पकड़कर एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘मैं शर्त लगाता हूं कि मेरी लौकी से निकला शॉट स्टेडियम के पार गया होगा। क्या आप मुझसे इत्तेफाक रखते हैं जितेंद्र? दरअसल, चहल ने पंचायत वेब सीरीज में सरपंच जी और एक्टर जितेंद्र यानी सचिव जी को हरबार लौकी गिफ्ट कर देते हैं। चहल उसी लौकी को यहां सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। इन दिनों इस सीरीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
युवराज सिंह ने किया मजेदार कमेंट
चहल के लौकी वाले पोस्ट पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने मजेदार कमेंट किया। उन्होंने लिखा कि ऐसा लगता है कि लौकी की साइज तुम्हारे जितनी ही बड़ी है। युवराज और चहल बहुत अच्छे दोस्त हैं और आए दिन दोनों एक दूसरे की खिंचाई सोशल मीडिया पर करते रहते हैं।
चहल के हेयरकट पर भी फैंस ने ले लिए मजे
चहल ने कुछ दिन पहले फेमस हेयर स्टाइलिश आलिम हकीम से हेयरकट करवाया था। ये तस्वीर जब सामने आई, तब उनके फैंस ने इस फोटो पर मजेदार कमेंट किए। आलिम हकीम ने चहल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि फ्रेश हेयर समर कट, अपने युजवेंद्र चहल के लिए। इसपर उनके एक फैन ने लिखा कि क्या फायदा ऐसे बाल कटवाने का क्योंकि नहाने के बाद फिर पहले जैसे हो जाएंगे। जबकि कुछ ने कमेंट्स में लिखा कि 50 रुपए में गांव में इससे बढ़िया कटिंग होती है।
IPL में रहा चहल का जलवा
राजस्थान रॉयल्स के लिए चहल ने इस सीजन 17 मैच खेले हैं और कुल 27 विकेट अपने नाम किए। वह इस सीजन पर्पल कैप होल्डर भी रहे। अब चहल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। पांच मैचों की इस सीरीज में कुलदीप यादव के साथ उनकी जोड़ी एक बार फिर देखने को मिलेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.