- Hindi News
- Sports
- Spiner Ravichandran Ashwin New Theory; Lbw Wicket Batsman Swith Short
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिग्गज भारतीय स्पिनर आर. अश्विन वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उनका मानना है कि लगातार कम हो रही वनडे सीरीज के बीच वनडे मैचों को अपनी रिलेवंसी तलाशनी होगी। टी-20 क्रिकेट लगातार बढ़ते स्वरुप के बीच हमें वनडे क्रिकेट में कुछ बदलाव करने होंगे।
मुझे लगता है कि हमें वनडे के पुराने स्वरूप में लौटना होगा। अब पहले जैसे वनडे की एक पारी में एक ही नई गेंद का प्रयोग होना चाहिए। इतना ही नहीं, स्विच शॉट खेलते समय बल्लेबाज के गेंद मिस करने की स्थिति पर LBW देना चाहिए।
अश्विन के इस बयान ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है कि क्या वाकई में वनडे क्रिकेट में नियमों के बदलाव की जरूरत है। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री समेत कई दिग्गजों का मानना है कि इस तरह की श्रृंखलाओं की बजाय फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 लीग अधिक होनी चाहिए।
एक पॉडकास्ट में अश्विन ने कहा कि यह रिलेवंसी की बात है। मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट को रिलेवंसी तलाशनी होगी। उसे अपनी जगह बनानी होगी। वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी खूबसूरती यह थी कि इसमें उतार चढ़ाव नहीं थे। इसमें गेंदबाजों की भी भूमिका होती थी।
आजकल वनडे पारी में दो नई गेंदें ली जाती है। लेकिन मेरा का मानना है कि हमें पुराने प्रारूप पर लौटना चाहिए, जिसमें एक ही गेंद का प्रयोग होता था। उन्होंने कहा कि एक गेंद के प्रयोग से मुकाबला बराबरी का होता था। रिवर्स स्विंग भी मिलती थी जो खेल के लिए जरूरी है।
स्विच शॉट खेलते केविन पीटरसन।
स्विच शॉट में बॉल मिस हो तो आउट मिले
अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि अगर बल्लेबाज स्विच शॉट खेलते हुए बॉल को मिस करता है तो उसे LBW दिया जाना चाहिए। उन्होंने जो रूट और बेयरस्टो का उदाहरण दिया और कहा कि उन्होंने एक पारी में 10 ऐसे शॉट खेले, इसमें से 9 बार वह सफल नहीं हो पाए, ऐसे में 9 बार उनके आउट होने का चांस था।
स्विच शॉट उसे कहते हैं जब राइट हैंड बैट्समैन बॉल को खेलने के लिए बॉलर से बॉल रिलीज होने के बाद लेफ्टी बैट्समैन बन जाता है। इसे स्विच शॉट कहते हैं। इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने मौजूदा क्रिकेट में इसकी शुरुआत की थी।
जोस बटलर को मांकड़ आउट करते अश्विन।
मांकड़ पर उठाई थी आवाज
रविचंद्रन अश्विन ने इससे पहले ्मांकड़ रन आउट पर सवाल खड़े किए थे। उसके बाद आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इसे सही ठहराया। अब यह खेल भावना के विपरीत नहीं माना जाता है।
टीम से बाहर चल रहे हैं अश्विन
अश्विन इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 442 विकेट लिए हैं और वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.