वनडे वर्ल्डकप क्वालिफायर में आखिरी बॉल पर जीता स्कॉटलैंड: आयरलैंड को एक विकेट से हराया; ओमान की लगातार दूसरी जीत
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
माइकल लेस्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर के 7वें मैच में स्कॉटलैंड ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी बॉल पर आयरलैंड को एक विकेट से हरा दिया। वहीं एक अन्य मुकाबले में ओमान ने UAE को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
आयरलैंड के लिए कैम्फर 120 रन की पारी खेली
पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 286 रन बनाए थे। इसके जवाब में स्कॉटलैंड ने 9 विकेट गंवाकर आखिरी गेंद पर टारगेट हासिल कर लिया। स्कॉटलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज ब्रैडन मैकमुलेन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए।
आयरलैंड के ओर से कर्टिस कैम्फर 120 रन और डॉकरेल ने 69 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा एंडी मैकब्राइन ने 32 रन का योगदान दिया।
स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज ब्रैडन मैकमुलेन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए।
स्कॉटलैंड की ओर से लेस्क ने नाबाद 91 रन बनाए
287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत खराब रही। स्कॉटलैंड ने 152 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे। ऑयरलैंड की पकड़ मजबूत दिख रही थी। ऐसे में माइकल लेस्क ने 61 गेंद पर नाबाद 91 रन की पारी खेल स्कॉटलैंड को आखिरी गेंद पर 1 विकेट से जीत दिला दी।
आयललैंड की ओर से मार्क अडायर ने तीन विकेट चटकाए तो वहीं, जोशुआ लिटिल और जॉर्ज डॉकरेल को 2-2 विकेट मिले।
ओमान ने UAE को 5 विकेट से हराया
बुधवार को खेले गए मैच में ओमान ने UAE को हराकर लीग का अपना दूसरा मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE की टीम ने 8 विकेट पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसे ओमान की टीम ने 46 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
ओमान ने UAE को हराकर लीग का अपना दूसरा मैच जीत लिया।
क्वालिफायर की टॉप-2 टीमें वर्ल्ड कप में भाग लेंगी
वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है। इसमें 10 टीमें भाग लेंगी। आठ टीमों का फैसला रैंकिंग के आधार पर हो चुका है। दो अन्य टीमों का फैसला क्वालिफायर मुकाबले से होगा।
क्वालिफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज और श्रीलंका सहित 10 टीमें भाग ले रही हैं। जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालिफायर टूर्नामेंट में टॉप-2 टीमें वर्ल्ड कप में भाग लेंगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.