वर्ल्डकप से पहले स्मृति मंधाना चोटिल: साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में सिर पर लगी गेंद, गाउंड छोड़कर जाना पडा़
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Mandhana | Women’s Cricket World Cup 2022; Smriti Mandhana Injured In Match Against South Africa
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्मृति मंधाना को वर्ल्डकप से पहले प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गई। भारत को 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलना है।
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सिर पर चोट लग गई है। हालांकि राहत की खबर ये रही है कि उन्हें कनकशन की जरूरत नहीं पड़ी और डॉक्टरों ने फिट घोषित किया। पर चोट लगने के बाद मंधाना को ग्राउंड छोड़ना पड़ा। महिला वर्ल्ड कप 4 मार्च से न्यूजीलैंड में होना है। भारत को अपना पहला मैच 6 मार्च को पाकिस्तान के साथ खेलना है।
मंधाना को मैच के शुरुआत में ही शबनीम इस्माइल की बाउंसर सिर पर लग गई। उस समय वह केवल 12 रन ही बना पाई थी। डॉक्टरों ने मंधाना की जांच की। मेडिकल स्टाफ के अनुसार कनकशन की जरूरत महसूस नहीं हुई। उन्हें बल्लेबाजी जारी रखने के लिए फिट घोषित किया, लेकिन एहतियात के तौर पर वह ग्राउंड से चली गईं।
हरमनप्रीत कौर ने बनाया शतक भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 244 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने 114 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली। जबकि कप्तान मिताली राज खाता नहीं खोल पाई। वहीं यास्तिका भाटिया (58) ने अर्धशतक जड़ा। इनके अलावा ऋचा घोष ने (11), स्नेह राणा (14) और पूजा वस्त्रकर (16) ही दहाई के आंकड़े को छू पाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.