वर्ल्ड कप की सभी 10 टीमें फाइनल: नीदरलैंड क्वालिफायर नंबर-1 और श्रीलंका-2 रही; देखिए पूरा शेड्यूल
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका और नीदरलैंड ने CWC क्वालिफायर से वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है।
भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली 10 टीमें फाइनल हो चुकी हैं। 1996 की चैंपियन श्रीलंका और नीदरलैंड ने इस मेगा क्रिकेट इवेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जबकि पहले दो सीजन जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम क्वालिफाई करने में नाकाम रही है। गुरुवार रात नीदरलैंड के क्वालिफाई होते ही वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली 10 टीमें फाइनल हो गईं।
पूर्व में जारी शेड्यूल में नीदरलैंड Q-1 और श्रीलंका ने बतौर Q-2 क्वालिफाई किया है। इस स्टोरी में जानिए वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल…
वर्ल्ड कप में हिस्स लेने वाली 10 टीमें…
समझिए पहले क्वालिफाई करने के बावजूद श्रीलंका Q-2 क्यो…?
श्रीलंका ने 4 दिन पहले जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हराते हुए वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया। टीम को क्वालिफायर-2 नामिनेट किया गया, जबकि 1996 की चैंपियन श्रीलंका ने पहले वर्ल्ड कप टिकट लिया और सुपर-6 पॉइंट्स टेबल के टॉप पर भी रही।
ऐसे में सवाल उठता है कि श्रीलंका क्वालिफायर-2 क्यों…? इसके पीछे का कारण है ICC का वह नोट, जो दुनिया में क्रिकेट संचालित करने वाली संस्था ने वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी करते हुए दिए थे। आगे 4 पॉइंट्स में पढ़िए वे नोट…
- वेस्टइंडीज क्वालिफायर-1 कहलाएगी यदि वेस्टइंडीज क्वालिफाई करती है तो टीम क्वालिफायर-1 कहलाएगी। भले ही कैरेबियाई टीम CWC क्वालिफायर की किसी भी पोजिशन में रहकर क्वालिफाई करे। जिम्बाब्वे में चल रहे टूर्नामेंट में ICC की उम्मीदों के विपरीत वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप कप टिकट नहीं ले सकी। कैरेबियाई टीम की जगह नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया। ऐसे में ICC नोट के अनुसार, डच टीम को क्वालिफायर-1 मना गया।
- श्रीलंका क्वालिफायर-2 नामिनेट काउंसिल ने श्रीलंका को क्वालिफायर-2 नामिनेट किया। उसने लिखा, ‘यदि श्रीलंका क्वालिफाई करती है, तो वह क्वालिफायर-2 कहलाएगी। भले ही टीम CWC क्वालिफायर की किसी भी पोजिशन में रहकर क्वालिफाई करे।’ यही कारण है कि पहले वर्ल्ड कप टिकट लेने और सुपर-6 पॉइंट्स टेबल के टॉप पर रहने के बाद भी लंका क्वालिफायर-2 कहलाई।
- कोलकाता में होगा पाकिस्तान का सेमीफाइनल यदि पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता है, तो पाक टीम का सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता में ही खेला जाएगा। यह फैसला पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सुरक्षा कारणों से लिया गया है, वर्तमान शेड्यूल के अनुसार पहला सेमीफाइनल वानखेड़े मुंबई और दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में होना है।
- भारत का सेमीफाइनल मुंबई में, लेकिन भारत-पाक सेमीफाइनल कोलकाता में यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करती है, तो मेजबान टीम का सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में होगा। और यदि भारत का सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान से होता है तो वह कोलकाता में खेला जाएगा। यह फैसला पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सुरक्षा कारणों से लिया गया है।
अब ग्राफिक्स में देखिए वनडे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल…
वर्ल्ड कप में भारत के मुकाबले…
क्या टेबल टॉप और बॉटम टीम को फायदा नुकसान होगा…?
टूर्नामेंट रॉबिन राउंड फॉर्मेंट के आधार पर खेला जाना है, ऐसे में लीग मुकाबलों के बाद पॉइंट टेबल के टॉप पर रहने वाली और बॉटम पर रहने वाली टीमों को ज्यादा फायदा नुकसान नहीं होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.