वर्ल्ड कप फाइनल पर बारिश का खतरा: मैच के लिए रिजर्व डे, फिर भी खेल नहीं हुआ तो इंग्लैंड- पाकिस्तान शेयर करेंगे ट्रॉफी
मेलबर्न7 मिनट पहले
रविवार यानी 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाना है, लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई वेदर फोरकास्ट डिपार्टमेंट के मुताबिक मेलबर्न में रविवार को 100% और रिजर्व डे सोमवार को 95% बारिश की आशंका है। हवा की रफ्तार भी 35 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा हो सकती है।
पाकिस्तान ने बुधवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। गुरुवार को दूसरे सेमी में इंग्लैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी थी। बहरहाल, अगर बारिश का अनुमान दोनों दिन सही साबित हुआ तो फाइनल रद्द किया जा सकता है। इस हालत में दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी होगी। दूसरे शब्दों में कहें तो पाकिस्तान और इंग्लैंड जॉइंट विनर घोषित किए जाएंगे।
पाकिस्तान की टीम मेलबर्न में इंडोर प्रैक्टिस कर रही है, नीचे आप उसके फोटोज देख सकते हैं…
बारिश की वजह ‘ला नीना’
टी-20 वर्ल्ड कप में ज्यादा बारिश की वजह है ‘ला नीना’। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा बारिश होने की वजह मौसम विज्ञान ब्यूरो ने ‘ला नीना’ को बताया है। इसकी वजह से ही यहां इस साल औसत से ज्यादा बारिश की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग का मानना है कि प्रशांत महासागर के बीच में भूमध्यरेखीय क्षेत्र के आसपास समुद्र की सतह पर तापमान में कमी होने की वजह से ऐसा हो रहा है। इस साल मौसम चक्र में होने वाले बदलाव का असर यहां दिखने लगा है।
अगर रविवार को फाइनल नहीं हुआ तो क्या होगा
ग्रुप स्टेज में हर मुकाबले के लिए दोनों टीमों का कम से कम 5-5 ओवर खेलना तय था। नॉकआउट स्टेज में दोनों टीमों को कम से कम 10-10 ओवर खेलना था। ध्यान रहे यह शर्तें बारिश होने की स्थिति के लिए थीं। इस टी-20 वर्ल्ड कप में कई मैच बारिश के कारण प्रभावित हुए।
तो अब क्या होगा
- पहली कोशिश यह होगी कि रविवार यानी फाइनल वाले दिन ही 20-20 ओवर की जगह 10-10 ओवर का ही सही, लेकिन मैच पूरा कराया जाए।
- अगर मैच रविवार को शुरू तो होता है, लेकिन पूरा नहीं होता तो अगले दिन (सोमवार रिजर्व डे) वहीं से शुरू होगा, जहां एक दिन पहले खेल रुका था। और आसानी से समझें तो टॉस होने के बाद मैच ‘LIVE’ माना जाएगा। यानी टॉस होना जरूरी है।
- एक कंडीशन यह है कि रविवार को मैच ओवर कम होने के बाद भी शुरू नहीं हो पाता तो अगले दिन (रिजर्व डे सोमवार) पूरा मैच होगा। इसमें एक कंडीशन ये भी है कि ओरिजिनल मैच डे यानी रविवार को अगर मैच पूरा होने के हालात बनते हैं तो 30 मिनट एक्स्ट्रा दिए जा सकते हैं।
- अगर रिजर्व डे को मैच वक्त पर शुरू होता है और बीच में रुकता है तो 2 घंटे एक्स्ट्रा दिए जा सकते हैं।
- अगर किसी भी हालत में मैच पूरा नहीं हो पाता है तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर की जाएगी। 2002-2003 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका के साथ यही हुआ था। 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल 2 दिन खेला गया था।
इस वर्ल्ड कप पर बारिश का साया रहा
इस वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज के 3 मैच मेलबर्न में बारिश के चलते रद्द हुए। ये थे- न्यूजीलैंड Vs अफगानिस्तान, अफगानिस्तान Vs आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड। इंग्लैंड और आयरलैंड का मैच भी बारिश से प्रभावित हुआ था, लेकिन यहां डकवर्थ लुइस के चलते आयरलैंड जीत गया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.