वर्ल्ड कप में कौन होगा भारत का नंबर-4: अय्यर, राहुल और रहाणे दावेदार; 2019 के बाद टीम इंडिया ने 8 खिलाड़ी आजमाए
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![वर्ल्ड कप में कौन होगा भारत का नंबर-4: अय्यर, राहुल और रहाणे दावेदार; 2019 के बाद टीम इंडिया ने 8 खिलाड़ी आजमाए वर्ल्ड कप में कौन होगा भारत का नंबर-4: अय्यर, राहुल और रहाणे दावेदार; 2019 के बाद टीम इंडिया ने 8 खिलाड़ी आजमाए](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/29/4_1688055180.jpg)
भारत में होने जा रहे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो चुका है। अब चर्चा का रुख इस ओर होने लगा है कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम कैसी होगी? किन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में मौका मिल सकता है। अधिकांश पोजिशन के लिए खिलाड़ी शॉर्ट लिस्टेड हैं। हालांकि, एक स्लॉट ऐसा है जिसको लेकर अभी ज्यादा क्लेरिटी नहीं है। यह ऐसा स्लॉट है जो 2019 वर्ल्ड कप से पहले से भारत के लिए सिरदर्द बना हुआ है और आज भी इसका कोई ठोस सॉल्यूशन सामने नहीं आया है। हम बात कर रहे हैं भारतीय बैटिंग ऑर्डर में नंबर-4 पोजिशन की।
‘वर्ल्ड कप में भारत का नंबर-4 बैटर कौन होगा’ यह सवाल एक बार फिर भारत के टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स को परेशान कर रहा है। करीब 6 महीने पहले इस नंबर पर श्रेयस अय्यर का खेलना तय माना जा रहा था, लेकिन उनकी कमजोर फिटनेस ने सिलेक्टर्स को अन्य विकल्पों पर विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है।
इस स्टोरी में हम इसी सवाल का जवाब तलाशने का प्रयास करेंगे। इस क्रम में हम समझेंगे टीम में नंबर-4 की समस्या क्यों है? इस समय कौन-कौन से बल्लेबाज इस नंबर के लिए दावेदार हैं?
2019 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने नंबर-4 पर 8 बैटर आजमाए
टीम इंडिया के सामने नंबर-4 की समस्या आज नहीं आई है। असल में यह समस्या युवराज सिंह के रिटायरमेंट के बाद से ही खड़ी हो गई। युवराज ने 2011 में इस पोजिशन पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। युवी के प्रदर्शन के दम पर ही टीम इंडिया ने अपने घर में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी।
वहीं, 2019 वर्ल्ड कप के बाद का डेटा देखें तो हम पाते हैं कि भारतीय सिलेक्टर्स ने नंबर-4 की पोजिशन पर 8 खिलाड़ी आजमाए हैं। ग्राफिक्स में देखिए सभी का प्रदर्शन…
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/29/4_1688060547.jpg)
2 सवालों के जरिए समझिए नंबर-4 की समस्या…
- नंबर-4 पर इतनी चर्चा क्यों…? नंबर-4 की पोजिशन किसी भी टीम के बैटिंग ऑर्डर के लिए रीढ़ की हड्डी कही जाती है, क्योंकि टॉप ऑर्डर के फेल होने की स्थिति में स्कोर को आगे बढ़ाने और टीम को बिखरने से बचाने की जिम्मेदारी नंबर 4 पर आने वाले बैटर की होती है। इसीलिए इस पोजिशन पर मजबूत, स्किलफुल और अनुभवी बल्लेबाज को रखा जाता है, जो हर परिस्थिति में खेलने में सक्षम हो।
- इतना अहम होने के बाद नंबर-4 की पोजिशन खाली क्यों है? 2019 वर्ल्ड कप में विजय शंकर को इस रोल के लिए चुना गया था, लेकिन वे नाकाम रहे। इसके बाद श्रेय्यस अय्यर इस नंबर पर खेले लेकिन अभी वे चोटिल हैं। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी।
आगे देखिए टीम इंडिया में नंबर-4 के बड़े दावेदार…
1. फिट हो जाने पर अय्यर का खेलना पक्का
श्रेयस अय्यर का नंबर-4 पर प्रदर्शन गजब का रहा है। पिछले वर्ल्ड कप के बाद अय्यर इस स्थान पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अय्यर ने 2019 के बाद से नंबर-4 पर भारत की ओर से खेले 22 मुकाबलों में 47.35 के एवरेज से 805 रन बनाए हैं। इनमें दो शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं।
पिछले साल भी अय्यर कमाल की फॉर्म में रहे। उन्होंने साल 2022 में सबसे ज्यादा 724 रन बनाए। इनमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल थे। यदि अय्यर वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाते हैं, तो इस पोजिशन पर सिलेक्टर्स की पहली पसंद होंगे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/29/4-3_1688060560.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/29/4-4_1688060568.jpg)
2. केएल राहुल : 63.00 की एवरेज से रन बना रहे
चोट के कारण अगर अय्यर सिलेक्ट नहीं हो पाते हैं तो केएल राहुल को नंबर-4 की पोजिशन पर आजमाया जा सकता है। पिछले वर्ल्ड कप के बाद केएल राहुल ने इस नंबर पर 4 मैचों में 63.00 की एवरेज से 189 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक भी शामिल है। ओवरऑल करियर देखें तो राहुल ने नंबर-4 पर 40.16 की एवरेज से 241 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक शामिल है। अगले ग्राफिक्स में देखिए राहुल का ओवरऑल वनडे प्रदर्शन। इसमें बैटिंग ऑर्डर में उन सभी नंबर्स के आंकड़े शामिल हैं जिन पर राहुल ने बैटिंग की है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/29/4-5_1688060586.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/29/4-6_1688060602.jpg)
3. अजिंक्य रहाणे : करियर के 28.46% रन नंबर-4 पर आकर बनाए
अजिंक्य रहाणे ने भले पिछले 5 साल से टीम इंडिया के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है, लेकिन पिछले IPL प्रदर्शन और हालिया फार्म के दम पर नंबर-4 के लिए दावेदारी ठोकी है। रहाणे ने IPL 2023 में CSK की ओर से खेले 14 मुकाबलों में 172.49 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं। इनमें दो फिफ्टी भी शामिल है। रहाणे ने चेन्नई की ओर से मिडिल ऑर्डर की कमान संभाली और कई दफा टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने पर स्कोर को आगे बढ़ाया, जो नंबर-4 की सबसे बड़ी डिमांड है।
इसके इतर रहाणे ने करियर के 28.46 % रन नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। टीम इंडिया की ओर से रहाणे ने 25 मैचों में नंबर-4 पर बल्लेबाजी की है और 36.65 की एवरेज से 843 रन बनाए हैं। इनमें छह अर्धशतक शामिल हैं। रहाणे ने सबसे ज्यादा 1488 रन नंबर-1 और 449 रन नंबर-2 पर बनाए हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/29/4-7_1688060617.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/30/ipl-2023_1688066068.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/29/4-8_1688060638.jpg)
अब ग्राफिक्स में देखिए नंबर-4 पर दुनिया के टॉप-5 बैटर…
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/29/4-2_1688060650.jpg)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.