वर्ल्ड कप शेड्यूल पर रोहित बोले- टूर्नामेंट कॉम्प्टेटिव होगा: वनडे गेम पहले के मुकाबले तेज हुआ; हम अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि देश में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप बहुत कॉम्प्टेटिव होगा क्योंकि ‘खेल तेज हो गया है’। टी-20 ने तीनों फॉर्मेट के मैचों को प्रभावित किया है, जिसमें टेस्ट भी शामिल है, जहां बल्लेबाज शुरू से ही तेज खेलने लगते हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आने के बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन आया है। रोहित ने कहा, ‘यह वर्ल्ड कप बहुत कॉम्प्टेटिव होने वाला है, क्योंकि खेल तेज हो गया है और टीमें पहले से ज्यादा खुलकर खेल रही हैं।’
मैं जानता हूं फैंस हमारे मैदान पर उतरने का इंतजार कर रहे
उन्होंने कहा, ‘यह दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए अच्छा संकेत है, जो उन्हें कई रोमांचक मोमेंट देने वाले हैं। हम इस अक्टूबर-नवंबर में अच्छी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं।’ रोहित ने कहा, घर में वर्ल्ड कप खेलना शानदार अनुभव होने वाला है। भारत ने यहां 12 साल पहले जीता और मैं जानता हूं कि फैंस हमारे मैदान पर उतरने का इंतजार कर रहे हैं।
वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से
भारत में अक्टूबर-नवंबर के बीच 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड कप के 48 मुकाबले खेले जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-इंग्लैंड मुकाबले से होगी।
भारत के वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले के साथ होगी। यह मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मैच, यानी भारत-पाकिस्तान मुकाबला 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा।
दो बार टाइटल जीती है टीम इंडिया
टीम इंडिया को पिछले दो वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली है। 2015 में ऑस्ट्रेलिया में और 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। वहीं मेजबान भारत ने आखिरी टाइटल 2011 में घरेलू मैदान पर जीता था। उससे पहले टीम 1983 में चैंपियन बनी थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.