वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूके श्रीकांत: फाइनल में सिंगापुर के किन यू लो ने हराया, सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बने
- Hindi News
- Sports
- Badminton World Championship Srikanth Became The First Indian Man To Win Silver As Singapores Loh Kean Yew Defeated Him In The Final
हुएल्वा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीकांत ने कड़ा मुकाबला किया लेकिन वे फाइनल नहीं जीत सके।
भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गए। वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के 24 साल के किन यू लो ने श्रीकांत को लगातार गेम में 21-15, 22-20 से हरा दिया। यह मैच 42 मिनट तक चला। 28 साल के श्रीकांत इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
महिलाओं में पीवी सिंधु ने 5 (1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज) मेडल अपने नाम किए हैं। साइना नेहवाल ने एक ब्रॉन्ज जीता है। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने भी ब्रॉन्ज हासिल किया है। पुरुषों में प्रकाश पादुकोण और बी साई प्रणीत ने ब्रॉन्ज जीतने में सफलता हासिल की थी। इस बार श्रीकांत को सिल्वर और लक्ष्य सेन को ब्रॉन्ज मेडल मिला है।
पहले गेम में बढ़त हासिल करने के बाद फिसले
पहले गेम में श्रीकांत ने 9-5 की बढ़त बना ली थी। वे फिर 11-7 से भी आगे हुए। लेकिन सिंगापुर के खिलाड़ी ने यहां से जोरदार वापसी करते हुए पहला गेम 21-15 से जीत लिया। कीन यू की तेज रफ्तार का श्रीकांत के पास कोई जवाब नहीं था।
दूसरे गेम में की शुरुआत में भी श्रीकांत ने अच्छा प्रदर्शन किया। वे एक समय 9-5 से आगे थे। लेकिन, कीन यू ने यहां से लगातार 7 पॉइंट लेते हुए 12-9 की बढ़त बना ली। दोनों खिलाड़ी 20-20 की बराबरी पर भी पहुंचे। आखिरकार मुकाबला सिंगापुर के खिलाड़ी ने जीत लिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.