- Hindi News
- Sports
- BOXING| IBA Women’s World Boxing Championships 2023, Nikhat Zareen Won Consecutive World Championship Gold Medal
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जीत के बाद निखत ने अपनी खुशी का इजहार कुछ इस प्रकार किया।
भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन ने दिल्ली में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। वे ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बनी हैं।
50 किग्रा वेट कैटेगरी में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी 26 साल की निखत ने वियतनाम की दो बार की एशियन चैंपियन गुयेन थी ताम को 5-0 से हराया। थोड़ी ही देर में 75 किग्रा कैटेगरी में लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला भी शुरू होने वाला है।
एक दिन पहले नीतू और स्वीटी ने गोल्ड जीते थे
एक दिन पहले नीतू घंघस और स्वीटी बूरा ने भी गोल्ड जीते थे। स्वीटी ने 81 किग्रा वेट कैटेगरी में चीन की वॉन्ग ली को 4-3 से हराया। मैच खत्म होने के बाद उन्हें रिव्यू का नतीजा आने तक नतीजे के लिए इंतजार करना पड़ा, लेकिन स्वीटी अंत में विजेता रहीं और भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया।
उनसे पहले हरियाणा की बॉक्सर नीतू ने 48 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीतू ने शनिवार को फाइनल में 2022 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को हराया। नीतू ने लुत्से खान अल्तांसेटसेग को 5-0 से हराकर फाइनल एकतरफा अंदाज में ही जीत लिया।
नीतू विश्व चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय
इस जीत के साथ हरियाणा की 22 साल की नीतू वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय (महिला-पुरुष) मुक्केबाज बन गईं। इससे पहले छह बार की चैंपियन मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी (2006), लेखा केसी (2006) और निखत जरीन (2022) ने यह कारनामा किया है। नीतू के मेडल के बाद वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैपिंयनशिप में भारत के पास अब कुल 11 गोल्ड मेडल हैं, जिनमें सबसे ज्यादा एमसी मैरीकॉम के छह हैं।
देखें नीतू का सफर
इससे पहले नीतू ने सेमीफाइनल में मौजूदा एशियाई चैंपियन और पिछले साल की वर्ल्ड चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को 5-2 से मात दिया था। वहीं क्वार्टर फाइनल में आरएससी (रैफरी के द्वारा मुकाबला रोके जाना) के आधार पर जापान की माडोका वाडा को हराया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.