स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस ऐशेज के तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 69 रन से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड विमेंस टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। वहीं विमेंस ऐशेज सीरीज 2023 8-8 पॉइंट्स के साथ ड्रॉ रही।
पहला वनडे इंग्लैंड ने और दूसरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। ऑस्ट्रेलिया की विमेंस टीम 10 साल बाद वनडे सीरीज हारी है। उसे आखिरी बार साल 2013 में इंग्लैंड ने ही 2-1 से हराया था।
नैटली सीवर-ब्रंट की शानदार पारी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 285 रन बनाए। दूसरे मैच में नाबाद 111 रन बनाने वाली नैटली सीवर-ब्रंट ने 149 गेंद में 129 रन बनाए। नैटली सीवर-ब्रंट और हीथर नाइट के बीच 147 रनों की साझेदरी हुई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गार्डनर ने दस ओवर में 39 रन देकर तीन और जेस जोनासेन ने पांच ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए।
पेरी ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए
बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य 44 ओवर में 269 रन कर दिया गया। गार्डनर ने 24 गेंद में 41 रन बनाकर उम्मीद जगाई लेकिन उनकी टीम 35.3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई। एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के कैट क्रॉस ने तीन विकेट झटके। लॉरेन बेल और चार्ली डीन का दो-दो विकेट मिले। वहीं सोफी एक्लेस्टोन और नैटली सीवर-ब्रंट ने एक-एक विकेट लिए।
समझिए मल्टी फॉर्मेट विमेंस ऐशेज का पॉइंट्स सिस्टम
मेंस ऐशेज सीरीज में वनडे और टी-20 के मुकाबले 5 टेस्ट मैच ज्यादा मायने रखते हैं। वहीं विमेंस ऐशेज मल्टी फॉर्मेट सीरीज होती है। इसमें दोनों देशों की महिला टीमें एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 खेलती हैं। तीनों सीरीज में हर मैच मायने रखता है। पॉइंट्स में समझिए विमेंस ऐशेज सीरीज का सिस्टम…
- एक टेस्ट जीतने पर 4 पॉइंट्स, ड्रॉ या टाई होने पर 2-2 पॉइंट्स मिलते हैं। वहीं वनडे और टी-20 मैच जीतने पर 2 पॉइंट्स मिलते हैं, अगर मुकाबला टाई या बेनतीजा रहा तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स मिलेंगे। हारने पर कोई पॉइंट नहीं मिलता।
- विमेंस ऐशेज सीरीज 8-8 पॉइंट्स के साथ बराबरी पर खत्म हुई। लेकिन पिछली विजेता होने के कारण ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी।
- ऑस्ट्रेलिया ने एक टेस्ट, एक टी-20 और एक वनडे जीता है। टेस्ट के लिए उन्हें 4 पॉइंट्स मिले, वनडे और टी-20 जीतने पर उन्हें 2-2 यानी 4 पॉइंट्स और मिले। इस तरह उनके पास 8 पॉइंट्स हैं
- इंग्लैंड ने दो वनडे और 2 टी-20 जीते। 4 लिमिटेड ओवर्स के मुकाबले जीतने पर उनके पास भी 8 पॉइंट्स हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.