- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Women’s T20 Asia Cup: Bangladesh To Face Thailand In Opener On October 1; India Versus Pakistan On October 7
दुबई7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश में एक अक्टूबर से होने वाले विमेंस टी-20 एशिया कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी और 15 दिन तक चलेगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत एक अक्टूबर से श्रीलंका के खिलाफ करेगी, वहीं पाकिस्तान से सात अक्टूबर को भिड़ंत होगी।
7 टीमें लेंगी भाग
विमेंश एशिया कप में कप में 7 टीमें भाग लेंगी। जिनमें भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), थाईलैंड और मलेशिया शामिल है। वहीं तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान की कोई महिला टीम नहीं है। भारत अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगा
बांग्लादेश पिछली बार की डिफेंडिंग चैंपियन है।
राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाएगा
टूर्नामेंट राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाएगा। सभी टीमों को आपस में भिड़ना होगा। वहीं टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। पहला
टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जायेगा जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 11 और 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
भारतीय महिला टीम का एशिया कप में शेड्यूल
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत एक अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम मलेशिया (3 अक्टूबर) और यूएई (4 अक्टूबर) से लगातार दो दिनों में भिड़ेगी। टीम इंडिया आठ अक्टूबर को मेजबान बांग्लादेश और 10 अक्टूबर को थाईलैंड से भिड़ेगी। हरमनप्रीत की टीम इंडिया 10 दिनों के अंदर छह लीग गेम्स खेलेगी।
पुरुषों में श्रीलंका ने जीता एशिया
पुरुषों में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया। इस बार एशिया कप यूएई में आयोजित किया गया। हालांकि इस टूर्नामेंट मेजबानी श्रीलंका के पास ही था लेकिन देश में राजनीतिक उथल पुथल के कारण इसे यूएई शिफ्ट कर दिया गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.