विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप पर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा: टीम इंडिया पिछली रनर-अप, टूर्नामेंट कल से; जानें सभी 10 टीमों का परफॉर्मेंस एनालिसिस
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेट में दबदबे की बात आते ही सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया का आता है। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम तो पुरुष टीम से भी एक कदम आगे हैं। टीम ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के 7 में से 5 खिताब अपने नाम किए हैं। 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है।
टीम इंडिया 2020 वर्ल्ड कप में रनर-अप रही थी। तब टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। आगे स्टोरी में हम टी-20 वर्ल्ड कप की बेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया के बारे में जानेंगे। साथ ही एक-एक कर के सभी 10 टीमों की ओवरऑल वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस, उनकी टीम की बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर और बेस्ट प्लेयर पर भी नजर डालेंगे।
17 दिन में होंगे 23 मैच
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का 8वां एडिशन साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। 10 फरवरी से शुरू होने वाला टूर्नामेंट 17 दिन तक चलेगा। 10 टीमों को 5-5 के 2 अलग ग्रुपों में बांटा गया है। टीम इंडिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ ग्रुप-2 में है। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप-1 में है।
10 टीमों के बीच 20 ग्रुप मैच होंगे। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 23 और 24 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल के बाद 26 फरवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी नॉकआउट मुकाबले शाम 6:30 बजे से शुरू होंगे। वहीं, ग्रुप स्टेज के कुछ मुकाबले शाम 6:30 बजे और कुछ रात 10:30 बजे से खेले जाएंगे
ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार जीता खिताब
ऑस्ट्रलियन विमेंस टीम टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है। टीम ने 7 में से 5 बार खिताब जीता है। 2010, 2012 और 2014 में खिताबी हैट्रिक बनाने के बाद टीम ने 2018 और 2020 में भी टाइटल जीता। पिछले टूर्नामेंट में टीम भारत को ही हराकर चैंपियन बनी थी। भारतीय टीम 2020 में पहली बार ही टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी।
ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड ने 2009 और वेस्टइंडीज ने 2016 में टाइटल जीता। इन चार टीमों के अलावा न्यूजीलैंड की टीम 2009 और 2010 में 2 बार रनर-अप रही थी। साउथ अफ्रीका की टीम कई बार सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, इस वर्ल्ड कप में शामिल श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें कभी भी वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकीं।
ऑस्ट्रेलिया कैसे बनी सबसे सफल टीम?
ऑस्ट्रेलियन टीम विमेंस क्रिकेट की सबसे सफल टीम है। टीम ने पिछले 22 महीनों में महज एक टी-20 मुकाबला हारा। भारत ने उन्हें पिछले साल सुपर ओवर में हराया था। ICC रैंकिंग की टॉप-6 में से 4 बैटर्स इस वक्त ऑस्ट्रेलियन टीम में है। इन बैटर्स के अलावा टीम में एलीस पेरी, एश्ले गार्डनर और मिगन शट जैसी कई टॉप क्लास बॉलर और ऑलराउंडर हैं।
ऑस्ट्रेलिया में शुरुआत से इस तरह की कई टॉप क्लास प्लेयर रहीं। टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा 7 बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप भी जीता है। 12 बार टूर्नामेंट खेला गया। इनमें भी टीम महज 3 बार ही फाइनल नहीं खेल सकी।
अब जानें इस टी-20 वर्ल्ड कप में सभी 10 टीमों का परफॉर्मेंस एनालिसिस
1. न्यूजीलैंड | सोफी डिवाइन, कप्तान
न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती 2 टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची। 2009 में उन्हें इंग्लैंड और 2010 में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। ICC टी-20 टीम रैंकिंग में तीसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड सोफी डिवाइन की कप्तानी में उतरी है। टूर्नामेंट में टीम ने अब तक 32 मैच खेले। 22 में जीत और 10 में हार मिली।
टी-20 वर्ल्ड कप में सूजी बेट्स टीम की टॉप बैटर हैं, उन्होंने 32 मैचों में 929 रन बनाए। वहीं, कप्तान डिवाइन टीम की बेस्ट बॉलर और टॉप ऑलराउंडर हैं। उनके नाम 28 मैचों में 29 विकेट और 652 रन हैं
2. ऑस्ट्रेलिया | मेग लेनिंग, कप्तान
5 बार की टी-20 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बार मेग लेनिंग की कप्तानी में उतरी है। टीम ने 2020 में पिछला खिताब भी लेनिंग की कप्तानी में ही जीता था। ICC टी-20 टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के 38 में से 30 मैच जीते हैं। टीम को 8 ही मैचों में हार मिली।
मेग लेनिंग टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टॉप बैटर भी हैं। उन्होंने 29 मैचों में 843 रन बनाए हैं। एलिस पेरी टीम की टॉप बॉलर हैं, उन्होंने 36 मैचों में 37 विकेट लिए हैं। पेरी ने इन मैचों में 311 रन भी बनाए हैं।
3. भारत | हरमनप्रीत कौर, कप्तान
2020 टी-20 वर्ल्ड कप और बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स की रनर-अप टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतरी है। टीम ने पिछले वर्ल्ड कप में ही अपना बेस्ट फिनिश किया था, जब हम दूसरे नंबर पर रहे थे। टीम इससे पहले किसी भी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंची थी।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक 31 मैच खेले हैं। 17 में जीत और 14 में हार मिली। पूर्व कप्तान मिताली राज टीम की टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 24 मैचों में 726 रन हैं। पूनम यादव ने 18 मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 28 विकेट लिए हैं। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 11 विकेट लेने के साथ 458 रन भी बनाए हैं।
4. साउथ अफ्रीका | सुने लुस, कप्तान
टी-20 वर्ल्ड कप में कभी फाइनल तक नहीं पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका की टीम इस बार सुने लुस की कप्तानी में उतरी है। 5वीं रैंक वाली टीम साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट से पहले ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत को हराया था। टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक 27 मैच खेले, 11 में जीत और 16 में हार मिली।
टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका से डान वान निकर्क टॉप बैटर हैं। उन्होंने 27 मैचों में 493 रन बनाए हैं। निकर्क ने टूर्नामेंट में 25 विकेट भी लिए हैं। शबनिम इस्माइल टीम की टॉप बॉलर हैं। उन्होंने 26 मैचों में 35 विकेट लिए हैं।
5. इंग्लैंड | हीथर नाइट, कप्तान
टी-20 वर्ल्ड का पहला खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम 2009 के बाद से कभी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी। टीम 2012, 2014 और 2018 के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन, उन्होंने तीनों ही बार ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 33 मैच खेले हैं। 24 में जीत और 9 में हार मिली।
टी-20 वर्ल्ड कप में पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स टीम की टॉप बैटर हैं, उन्होंने 24 मैचों में 768 रन बनाए हैं। आन्या श्रब्सोल टीम की टॉप विकेट टेकर हैं, उन्होंने 27 मैचों में 41 विकेट लिए हैं। वहीं, नेटली सीवर टीम की टॉप ऑलराउंडर हैं, उन्होंने 22 विकेट लेने के साथ 415 रन भी बनाए हैं।
6. वेस्टइंडीज | हेली मैथ्यूज, कप्तान
2016 टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन वेस्टइंडीज हेली मैथ्यूज की कप्तानी में उतर रही है। टीम ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता था। टूर्नामेंट इतिहास में टीम ने अब तक 30 मैच खेले। 18 में टीम को जीत मिली और 12 में हार मिली।
टी-20 वर्ल्ड कप में स्टेफनी टेलर टीम की टॉप बैटर हैं। टेलर ने 29 मैचों में 881 रन बनाए हैं। टेलर ही टीम की टॉप बॉलर भी हैं, उन्होंने टूर्नामेंट में विंडीज के लिए सबसे ज्यादा 33 विकेट भी लिए हैं।
7. पाकिस्तान | बिस्माह मरूफ, कप्तान
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम बिस्माह मरूफ की कप्तानी में टूर्नामेंट खेलने उतरी है। टीम कभी भी नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। टीम को 28 वर्ल्ड कप मैचों में से 7 में जीत मिली। 20 में हार मिली और एक मैच बेनतीजा रहा।
टी-20 वर्ल्ड कप में बिस्माह मरूफ पाकिस्तान की टॉप बैटर हैं। उन्होंने 26 मैचों में 506 रन बनाए हैं। निदा दार टीम की टॉप बॉलर हैं, उन्होंने 25 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। निदा ने पाकिस्तान के लिए 212 रन भी बनाए हैं।
8. श्रीलंका | चमारी अटापट्टू, कप्तान
टी-20 टीम रैंकिंग में 8वें नंबर की टीम श्रीलंका कभी भी वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी। टीम चमारी अटापट्टू की कप्तानी में उतरी है। टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 27 मैच खेले हैं। 8 में जीत और 19 में टीम को हार मिली।
टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका से कप्तान अटापट्टू ही टॉप बैटर हैं। उन्होंने 24 मैचों में 584 रन बनाए हैं। उदेशिका प्रबोधनी ने टीम के लिए 25 मैचों में सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए हैं। वहीं, शशिकला सिरिवर्देने के नाम टूर्नामेंट इतिहास में 19 विकेट के साथ 229 रन भी हैं।
9. बांग्लादेश | निगर सुल्ताना, कप्तान
2018 एशिया कप फाइनल में भारत को हराकर चैंपियन बनने वाली बांग्लादेश टीम इस वर्ल्ड कप में निगर सुल्ताना की कप्तानी में उतरी है। ICC रैंकिंग में 9वें नंबर की टीम बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 17 मैच खेले। 2 जीते और 15 में हार मिली।
टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से निगर सुल्ताना टीम की टॉप बैटर हैं। उन्होंने 12 मैचों में 229 रन बनाए हैं। सलमा खातुन टीम की बेस्ट बॉलर हैं, उन्होंने 17 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। उन्होंने इसके साथ ही 147 रन भी बनाए हैं।
10. आयरलैंड | लौरा डिलेनी, कप्तान
टी-20 रैंकिंग में 10वें नंबर की टीम आयरलैंड लौरा डिलेनी की कप्तानी में टूर्नामेंट खेलने उतरी है। गेबी लुईस टीम की टॉप प्लेयर हैं। लेकिन, टूर्नामेंट इतिहास में टीम को अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई। टीम ने 13 मैच खेले, सभी में उन्हें हार मिली।
टी-20 वर्ल्ड कप में इजाबेल जॉयस टीम की टॉप बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर तीनों है। 13 मैचों में उन्होंने 8 विकेट लेने के साथ 249 रन भी बनाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.