विमेंस प्रीमियर लीग में आज DC vs GG: गुजरात हारा तो प्लेऑफ की राह होगी मुश्किल; जानें पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11
मुंबई4 मिनट पहले
WPL यानी विमेंस प्रीमियर लीग में आज गुजरात जायंट्स के सामने मेग लेनिंग की दिल्ली कैपिटल्स होगी। टूर्नामेंट में अब तक दोनों ने 3-3 मैच खेले है। इसमें से गुजरात ने 1 मैच और दिल्ली को 2 मैच में जीत मिली है।
गुजरात के पास स्टार कप्तान बेथ मूनी नहीं है। वे चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उनकी जगह स्नेह राणा कप्तानी करेंगी। अब बल्लेबाजी की जिम्मेदारी हरलीन देओल के पास है। दूसरी ओर दिल्ली के पास विस्फोटक बल्लेबाज मेग लेनिंग है। गुजरात अगर यह मैच हारा तो उसके लिए प्लेऑफ की राह होगी मुश्किल होगी।
गुजरात के लिए मैच महत्वपूर्ण
गुजरात के लिए यह मैच किसी नॉकऑउट से कम नहीं है। क्योंकि गुजरात के पास अभी 3 मैच में 1 जीत है। 2 पॉइंट के साथ वह टेबल में चौथे नंबर पर है। मुंबई 6 पॉइंट के साथ टॉप पर है। वहीं, दिल्ली 4 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। अगर दिल्ली जीत जाता है तो उसके मुंबई के बराबर 6 पॉइंट हो जाएंगे। वहीं गुजरात 4 मैच के बाद 2 पॉइंट के साथ ही चौथे नंबर पर बना रहेगा।
गुजरात के सफर की बार करें तो पहले मैच में टीम को मुंबई के खिलाफ एकतरफा हार मिली थी। इसके बाद यूपी के खिलाफ टीम को 3 विकेट से हार मिली। तीसरे मैच में टीम को जीत नसीब हुई। उसने मंधाना की RCB को 11 रन से हराया।
गुजरात की टॉप स्कोरर हरलीन देओल है। उन्होंने 3 मैच में 113 रन बनाए है।
दिल्ली ने दो मैच जीते
दिल्ली ने टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले। इसमें से दो में उन्हें जीत मिली। पहले मैच में टीम ने RCB को हराया। इसके बाद यूपी को 42 रन से हराया। दोनों ही मैचों में टीम ने 200 से ज्यादा के स्कोर बनाए थे। आखिरी मैच की बात करें तो मुंबई के खिलाफ दिल्ली बिखरी हुई नजर आई। दिल्ली पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन पर ही ऑल आउट हो गई। सिर्फ मेग लेनिंग और जेमिमाह रोड्रिगेज ही 10 से ज्यादा रन बना पाई।
वेदर रिपोर्ट
मौसम साफ रहेगा। शाम को तापमान 28 से 30 डिग्री के आस पास रहेगा। बारिश की कोई सम्भावना नहीं है।
पिच रिपोर्ट
डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग है। बल्लेबाजी के लिए पिच अनुकूल है। यहां पहली पारी का एवरेज स्कोर 151 है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने यहां अपने आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन का ही स्कोर खड़ा किया था। टॉस कितने वाली टीम चेज करना पसंद करेगी।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नु मनी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस।
गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (कप्तान), हरलीन देओल, सब्बिनेनी मेघना, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, सोफिया डंकली, तनुजा कंवर, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, एश्ले गार्डनर और किम गार्थ।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.