विमेंस T20 वर्ल्ड कप में भारत-वेस्टइंडीज मैच आज: 7 साल और 7 मैच से नहीं हारी है टीम इंडिया, मंधाना वापसी कर सकती हैं; देखें पॉसिबल-11
कैप टाइन8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला जीतने उतरेगी।
ग्रुप-बी का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से केप टाउन के मैदान पर खेला जाएगा। यदि टीम इंडिया इसे जीत लेती है, तो टॉप-2 की रेस में आगे हो जाएगी। इस मैदान पर भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड जबर्दस्त है। टीम कैरेबियंस के खिलाफ पिछले 7 साल से नहीं हारी है। हाल ही में ट्राई सीरीज में भी भारत ने विंडीज को दो बार शिकस्त दी थी। भारतीय टीम को विंडीज के खिलाफ आखिरी हार 2016 में विजयवाड़ा में मिली थी। इस स्टोरी में आप भारत-वेस्टइंडीज हेड टु हेड, वेदर कंडीशन एंड पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन पढ़ेंगे।
सबसे पहले देख लेते हैं टीम इंडिया की स्ट्रेंथ एंड वीकनेस…
- मजबूत पक्ष टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ही उसका सबसे मजबूत पक्ष है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजों ने भी दवाब में अच्छी बल्लेबाजी की।
- वीकनेस टीम अक्सर बड़े मैचों के दवाब में बिखर जाती है। गेंदबाज उतने विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 और ICC वर्ल्ड कप 2017 के फाइनल टीम के साथ ऐसा ही हुआ है।
अब नजर डालते हैं हेड टु हेड पर
हेड टु हेड के आंकड़ों में टीम इंडिया मजबूत है। दोनों के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 12 और वेस्टइंडीज ने 8 जीते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमें बराबरी पर हैं। दोनों ने कुल 2 में से एक-एक मैच जीते हैं।
वेदर रिपोर्ट एंड पिच कंडीशन
बुधवार को कैप टाउन के आसमान में बादल दिख सकते हैं, लेकिन बारिश की आशंका कम है। वहां का तापमान 18 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। पिच कंडीशन की बात करें तो टॉस जीतने वाली टीम बॉलिंग करना चाहेगी, क्योंकि यह पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 18 और बैटिंग करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं।
अब बारी पॉसिबल प्लेइंग इलेवन की…
मंघाना वापसी कर सकती हैं
एक दिन पहले WPL के प्लेयर ऑक्शन में 3.4 करोड़ रुपए में बिकने वाली भारत की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज स्मृति मंधाना प्लेंइग 11 में वापसी कर सकती हैं। वे पहला मैच उंगली की चोट के कारण नहीं खेल सकी थी। टीम इंडिया के कोच ऋषिकेश कानिटकर ने कहा है कि उनकी उंगली में कोई फ्रेंक्चर नहीं है। ऐसे में उनके खेलने की संभावना प्रबल है।
दोनों देशों की पॉसिल प्लेइंग 11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंघाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।
वेस्टइंडीज : हीली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफिन टेलर, शेमाइन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, जैदिया जेम्स, शामिलिया कोनेल, रशदा विलियम्स और शकेरा सेलमन।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.