विम्बलडन की खिताबी जंग: जोकोविच शापोवालोव को हराकर 30वें ग्रैंड स्लैम के फाइनल में; बेरेटिनी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में
- Hindi News
- Sports
- Wimbledon 2021 Novak Djokovic Reached His 30th Grand Slam Final; Italy Matteo Berrettini Will Play In The Final Of A Grand Slam For The First Time
लंदन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेनिस ग्रैंड स्लैम विम्बलडन 2021 में फाइनल की जंग शुरू हो गई है। पिछले बार के विजेता नोवाक जोकोविच एक बार फिर से फाइनल में पहुंच गए हैं। रविवार को फाइनल में उनका मुकाबला पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले माटेओ बेरेटिनी से होगा। नोवाक जोकोविच ने दूसरे सेमीफाइनल में दसवीं वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 7-6 (3), 7-5, 7-5 से हराया। वह 30 वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं।
जोकोविच के पास फेडरर और नडाल की बराबरी का मौका
जोकोविच करियर में 5 बार विम्बलडन खिताब जीत चुके हैं। इसके अलावा वे 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब, 3 बार US ओपन खिताब और 2 बार फ्रैंच ओपन समेत 19 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं। वहीं, फेडरर ने करियर के 20 ग्रैंड स्लैम में से 8 बार विम्बलडन जीता है। इसके अलावा 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 US ओपन और 1 बार फ्रेंच ओपन टाइटल अपने नाम किया है।
माटेओ बेरेटिनी विम्बलडन में पहुंचने वाले पहले इटली के खिलाड़ी
सातवीं वरीयता प्राप्त इटली के माटेओ बेरेटिनी विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सेमीफाइनल में पोलैंड के हुबर्ट हुर्काज को 6-3, 6-0, 6-7, 6-4 से हरा दिया। हर्काज ने 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर को हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफानइल में प्रवेश किया था।
माटेओ बेरेटिनी ने विंबलडन सेमीफाइनल में पोलैंड के हुबर्ट हुर्काज को 6-3, 6-0, 6-7, 6-4 से हराया।
बेरेटिनी 1976 के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले इटली खिलाड़ी
बेरेटिनी 1976 के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले इटली खिलाड़ी हैं। इससे पहले एड्रियानो पेनेटा ने 1976 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुचे थे। वहीं बेरेटिनी 2019 में US ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे और इस साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे। बेरेटनी ने पिछले महीने क्वीन्स क्लब का खिताब जीता था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.