विराट की वनडे टीम की कप्तानी पर भी संकट: पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा का दावा- कोहली वनडे टीम के भी कप्तान नही रहेंगे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Aakash Chopra Says There Should Be Only One Captain | Virat Kohli Will Not Be The ODI Captain For Long Says Aakash Chopra
30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली ने 2 दिन पहले वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था, उसके बाद से ही कोहली की वनडे टीम की कप्तानी को लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का दावा है कि विराट का वनडे टीम का कप्तान बने रहना आसान नहीं रहेगा, क्योंकि वनडे और टेस्ट का कप्तान और टी20 के अलग कप्तान का फार्मूला काम नहीं करेगा। टी20 और वनडे एक जैसा है, ऐसे में इन दोनों का कप्तान एक ही होना चाहिए और टेस्ट का अलग कप्तान होना चाहिए। अधिकांश देश इसी फार्मूले को अप्लाई करते हैं।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि विराट कोहली को ODI और टेस्ट का कप्तान बनाना और रोहित शर्मा को टी20 आई का कप्तान बनाने का विचार काम नहीं करेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि विराट के टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाया जाएगा। चोपड़ा का मानना है की क्रिकेट के दोनों वाइट गेंदों के रूपों के बीच समानता होने के कारण स्प्लिट कैप्टेन्सी का आइडिया का फार्मूला अप्लाई करना चाहिए। वनडे और टी20 दोनों ही टीमों का कप्तान एक खिलाड़ी होगा, तो बेहतर होगा।
आकाश चोपड़ा ने दिया स्प्लिट कैप्टेन्सी का आईडिया
यह डिवीजन रेड और वाइट बॉल के बीच है। आम तौर पर आप पाते हैं कि जो रूट और इयोन मोर्गन, एरोन फिंच और टिम पेन, वाइट गेंद और टेस्ट कप्तान अलग हो सकते हैं। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा की स्प्लिट कैप्टेन्सी का फार्मूला जरूर काम करेगा। आप एक ही ब्रांड का क्रिकेट खेलते हैं, जो आप टी20ई में करते हैं, आप वनडे में भी ऐसा ही करते हैं।
विराट ज्यादा दिन तक नहीं रह पाएंगे वनडे कप्तान
खिलाड़ी लगभग एक जैसे होते हैं। अगर आप भारतीय टीम को देखें, तो सात में से नौ लोग एक जैसे हैं। आप वहां बहुत अधिक बदलाव नहीं देखते हैं।
बस टाइम अलग होता है नहीं तो जो आप टी20 में करते हैं, वही चीज वनडे में भी होती है। अगर ऐसा रहा तो विराट कोहली ज्यादा समय तक वनडे कप्तान भी नहीं रहेंगे।
एक ही कप्तान होना चाहिए 2023 वर्ल्ड कप के लिए
चोपड़ा ने कहा कि BCCI रोहित शर्मा या जिसे भी कप्तान बनाएगी उसे 2023 में भारत में हो रहे ODI वर्ल्ड कप में भी लीड करने का मौका देना चाहिए। उम्मीद की जा रही है की रोहित शर्मा को ही टी20 टीम का कप्तान बनाया जायेगा। इस हिसाब से 2022 टी 20 विश्व कप के अलावा 2023 वनडे विश्व कप की कप्तानी भी उन्हें ही देना चाहिए, क्योंकि हम चाहेंगे की टीम एक ही दिशा में आगे बढ़े।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.