विराट के बर्थडे पर अनुष्का ने शेयर की अनसीन फोटोज: फनी अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, यूजर्स बोले-पत्नी हो तो अनुष्का शर्मा जैसी
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेट के किंग विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। इतना ही नहीं लोग उनकी पत्नी अनुष्का पोस्ट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी बीच विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी उन्हें अलग अंदाज में बर्थडे विश किया है। सोशल मीडिया पर विराट की अनसीन फोटोज शेयर करते हुए उन्हें, एक्ट्रेस ने बेहद प्यारे अंदाज में पति को जन्मदिन बधाई दी है। सोशल मीडिया पर विराट की ये अनसीन फोटोज बेहद सुर्खियों में है।
फोटोज में दिखा विराट का फनी अंदाज
अनुष्का ने विराट के बर्थडे पर कुल 4 फोटोज शेयर की है। पहली फोटो में सिर्फ विराट का चेहरा दिख रहा है, जिसमें वो बेहद फनी एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में किंग कोहली टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स और ब्राउन हैट पहने हुए दिख रहे हैं। उन्होंने एक हाथ में बैग पकड़ा है , तो वहीं दूसरे हाथ में अपनी चप्पलें पकड़ी हैं। फोटो में विराट के एक्सप्रेशन्स बेहद क्यूट हैं। तीसरी फोटो में भी केवल विराट का चेहरा दिख रहा है, जिसमें वो फनी एंगल से कैमरे की तरफ देख रहे हैं। हालांकि, विराट की आखिरी फोटो सबसे खास है, जिसमें वो वामिका को गोद में लिए हुए उनके साथ बैठे हुए हैं। फैंस को विराट की चारों ही फोटोज बेहद क्यूट लग रही हैं।
अनुष्का ने लिखा इमोशनल कैप्शन
फोटोज के अलावा अनुष्का ने बेहद इमोशनल कैप्शन के साथ किंग कोहली पर प्यार जताया। अनुष्का ने लिखा- मेरे प्यार, आज तुम्हारा बर्थडे है, तो ऐसे में मैंने तुम्हारे बेस्ट एंगल्स और फोटोज निकाले हैं। इस पोस्ट के जरिए तुम्हें ये बताना चाहती हूं कि मैं तुम्हें हर स्टेट और फॉर्म में प्यार करती हूं। तुम जो हो, उस ढंग से मैं तुम्हें प्यार करती हूं।’
अनुष्का की पोस्ट पर फैंस ने लुटाया प्यार
अनुष्का की इस पोस्ट पर उनके और विराट के फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘वाह पत्नी हो तो ऐसी।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इस तरह की फोटोज केवल एक पत्नी ही शेयर कर सकती है।’ अनुष्का के इस पोस्ट पर बर्थडे विशेज की भरमार लग गई है। बॉलीवुड इंडस्ट्री और खेल जगत से लेकर कोहली के फैंस उनकी इन फोटोज को बेहद पसंद कर रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.