विराट के लिए टेस्ट है बेस्ट: डिविलियर्स ने लिया किंग कोहली का इंटरव्यू, अनुष्का से पहली मुलाकात को भी याद किया
स्पोर्ट्स डेस्क18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने मंगलवार को एबी डिविलियर्स के साथ यूट्यूब पर ‘द 360 शो’ के लिए लाइव सेशन किया। इस दौरान एबी और कोहली के बीच कई इवेंट्स को लेकर बातचीत हुई। कोहली ने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातचीत की।
कोहली ने बताया कि वे टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा सम्मान देते हैं। इसलिए अब टेस्ट में शतक लगाने के बाद शतक का असली सूखा खत्म हुआ है। साथ ही विराट ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बातें की।
उन्होंने कहा कि मैं जब पहली बार अनुष्का से मिला, तो नर्वस हो गया और पूछा, इससे ऊंची हील नहीं पहन सकती थी क्या?
जानिए अनुष्का और विराट की पहली मुलाकात कैसे हुई….
विराट ने पॉडकास्ट में बताया कि साल 2013 में मुझे जिम्बाब्वे टूर के लिए भारतीय टीम की कप्तानी मिली थी। इसके बाद ही मुझे एड करने के ऑफर आने लगे। मेरे मैनेजर ने बताया कि मेरा शूट अनुष्का के साथ होने वाला है। मेरे दिल में अनुष्का के लिए बहुत रिस्पेक्ट थी। एड के बारे में पता चलने पर नर्वस हो गया था। उनसे मिलने से पहले मैं बहुत डर रहा था।
जब वे मेरे सामने आईं, उन्होंने छोटी हील पहन रखी थी, क्योंकि वह पहले से ही हाइट में मेरे बराबर थीं। मैं नर्वस हो गया और मैंने उनसे पूछा – क्या आप इससे बड़ी हील नहीं पहन सकती थीं? इस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
हालांकि पूरा दिन शूट करने के बाद मैं उनके साथ कम्फर्टेबल हो गया। मुझे समझ आया कि अनुष्का भी मेरी तरह नाॅर्मल ही है। हम दोनों के बीच कई बातें कॉमन निकलीं, जैसे हम दोनों ही मिडिल क्लास घर में रहकर पले-बढ़े हैं। हमारे बीच दोस्ती बढ़ गई और फिर हम एक-दूसरे को डेट करने लगे।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर क्या कहा –
विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद ये बातें कहीं –
- भले ही मैं टी-20 और वनडे में शतक लगा चुका था, लेकिन टेस्ट में शतक लगाने के बाद अब मुझे बेहतर महसूस हो रहा है।
- IPL ने बहुत कुछ बदल दिया। अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले की तरह स्लेजिंग नहीं करते। अब हम दोनों के बीच पॉजिटिव बातचीत होती है।
- ऑस्ट्रेलिया में जीत को लेकर अभी भी वहीं एटीट्यूड और एग्रेशन है। आखिर तक हार नहीं मानते हैं।
- नाथन लायन के साथ हम 10 साल भी ज्यादा समय से खेल रहे है। हम बहुत लकी हैं कि उनके खिलाफ खेलने का मौका मिलता है।
- करियर के इस मोड़ पर आकर छोटी सीरीज और गेम्स को पूरे मन से नहीं खेलता था, लेकिन अब मैं हर गेम को प्रोफेशनली लेता हूं और कोशिश करता हूं कि पूरे डेडिकेशन के साथ खेलूं।
रैपिड फायर
- रनिंग में सबसे अच्छा तालमेल किसके साथ होता है – एमएस धोनी
- स्टेडियम में सबसे अच्छा माहौल कब देखा – 2016 में आईपीएल के फाइनल, 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल और MCG में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान।
- MCG बॉक्सिंग डे या लॉर्ड्स में से कौन सा टेस्ट खेलना पसंद करेंगे – बॉक्सिंग डे टेस्ट
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.