- Hindi News
- Women
- The Little Daughter Of The Captain Of The PAK Team, The Adoration Of The Opposing Teams, The Dressing room Resonates With Laughter
नई दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड में चल रहे ICC वुमंस वर्ल्डकप में पाकिस्तान टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ की 7 महीने की बेटी की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दिल को छू लेने वाली इन तस्वीरों और वीडियोज ने वुमंस वर्ल्ड कप में बच्ची को स्टार बना दिया है। कुछ दिनों पहले भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी बिस्माह की बेटी फातिमा को दुलारती हुई नजर आई थीं। अब हाल ही में ICC ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पाकिस्तान टीम की कप्तान अपनी बेटी फातिमा को गोद में खिलाती दिखीं। बेटी को दुलारती मां की फैंस ने खूब तारीफ की।
प्रेग्नेंसी के दौरान बनाया क्रिकेट से संन्यास लेने का मन
विश्व कप में पाकिस्तान टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ अपनी बेटी के साथ न्यूजीलैंड पहुंची है। जब वह भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए माउंट मैनगुनेई पहुंची तो हाथों में उनकी नन्ही बेटी थी। बिस्माह वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान क्रिकेट से संन्यास का मन बना लिया था। फैमिली और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की पॉलिसी उनके वापस मैदान पर लौटने की एक वजह है।
दरअसल, PCB ने पिछले साल खिलाड़ियों के लिए पेरेंटल सपोर्ट पॉलिसी लागू की थी, जिसके तहत खिलाड़ी को 12 महीने की पेड लीव और कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन की गारंटी मिलती है। आखिरकार पति के सपोर्ट और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चलते बिस्माह को संन्यास लेने का फैसला बदलना पड़ा।
बेटी के जन्म के बाद क्रिकेट से बनाई दूरी
30 अगस्त 2021 को बिस्माह ने बेटी फातिमा को जन्म दिया था। कुछ महीनों के लिए बिस्माह क्रिकेट से दूर थीं। थोड़े समय बाद उन्होंने घर की जिम्मेदारियों को निभाने के साथ ही विश्व कप के लिए तैयारी शुरू की। बिस्माह ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस को बताया, “जब मैं साल 2020 के अंत में प्रेग्नेंट थीं, तो मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होगा। उस पल ऐसा लग रहा था कि मेरा करियर खत्म हो जाएगा। मुझे यकीन नहीं था कि मैं विश्व कप खेल पाऊंगी। इसी वजह से अप्रैल में क्रिकेट से ब्रेक लेने की घोषणा की।”
भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बिस्माह ने कहा था कि उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन वापसी करके बेहद खुशी हो रही है। इसके लिए वह अपनी फैमिली खासकर पति की शुक्रगुज़ार है, जिन्होंने उनका पूरा सपोर्ट किया। साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मातृत्व अवकाश नीति से भी काफी सहयोग मिला।
फातिमा की किलकारी से गूंजता है ड्रेसिंग-रूम
PAK टीम की कप्तान की नन्ही बेटी, विरोधी टीमों की भी दुलारी है। खेल के मैदान से क्रिकेटर्स जब ड्रेसिंग-रूम में पहुंचती है तो फातिमा की मुस्कान देखकर उनकी सारी टेंशन पलभर में दूर हो जाती है। जब भारत के खिलाफ पाकिस्तान को पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। उस दौरान भी मैच में एक खास पल आया था, जहां इंडियन वुमंस टीम के खिलाड़ियों ने बिस्माह को घेर लिया था। उनकी बेटी को जमकर दुलार किया। नन्ही फातिमा के साथ इंडियन प्लेयर्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.