वेंकटेश की डाइव ने पलटा मैच: हर्षल-सिराज ने छोड़े आसान कैच, रॉय ने 5 गेंद पर 4 छक्के लगाए; देखें मोमेंट्स
बेंगलुरु4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 21 रन से हरा दिया। KKR से जेसन रॉय ने फिफ्टी लगाई, वहीं 3 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच रहे। RCB से फिफ्टी लगाने वाले विराट कोहली ने वेंकटेश अय्यर के डाइविंग कैच के पकड़ने के बाद आउट हो गए।
हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज ने आसान से कैच छोड़े। DRS में बचे जेसन रॉय ने 5 गेंदों पर 4 छक्के लगाए और बेंगलुरु के विजय कुमार वैशाख ने 5 ही गेंदों में दोनों ओपनर्स के विकेट झटके। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
1. DRS में बचे रॉय ने लगाए 4 छक्के
कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर जेसन रॉय ने 29 गेंद पर 56 रन बनाए। लेकिन पारी के पांचवें ओवर में वह LBW अपील में बच गए थे। बेंगलुरु के हसरंगा ने ओवर की चौथी बॉल फुलर लेंथ गूगली फेंकी। बॉल रॉय के पैड पर लगी, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। बेंगलुरु ने DRS लिया, लेकिन रॉय यहां भी बच गए।
रॉय ने इस मौके को भुनाया और अगले ही ओवर में शाहबाज अहमद की 5 गेंदों पर 4 छक्के लगा दिए। इस ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 66 रन हो गया।
जेसन रॉय वनिंदु हसरंगा की बॉल पर LBW होने से बाल-बाल बच गए थे।
LBW कॉल में बचने के बाद जेसन रॉय ने शाहबाज अहमद की 5 गेंदों पर 4 छक्के लगाए।
2. वैशाख ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजा
कोलकाता ने ओपनर्स की मजबूत पारियों के दम पर 83 रन जोड़ लिए थे। बेंगलुरु के विजय कुमार वैशाख ने 10वें ओवर में नारायण जगदीसन को आउट कर पहले तो साझेदारी को तोड़ा। फिर इसी ओवर में आक्रामक जेसन रॉय को भी बोल्ड कर दिया।
वैशाख के बाद वनिंदु हसरंगा ने भी पारी के 18वें ओवर में 3 गेंदों पर 2 विकेट लिए। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर सेट बैटर नितीश राणा और चौथी गेंद पर वेंकटेश अय्यर को कैच आउट कराया।
विजय कुमार वैशाख ने जेसन रॉय को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया था।
रॉय से पहले वैशाख ने नारायण जगदीसन को कैच आउट कराया था।
3. हर्षल, सिराज ने आसान कैच छोड़े
कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरु ने ग्राउंड फील्डिंग तो ठीक की, लेकिन 2 आसान से कैच छोड़ दिए। 13वें ओवर में वैशाख ने ऑफ स्टंप पर स्लोअर बॉल फेंकी। नितीश राणा ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला, लेकिन मोहम्मद सिराज ने आसान सा कैच छोड़ दिया।
पारी के 15वें ओवर में फिर सिराज ने बाउंसर फेंकी। राणा ने पुल शॉट खेला, बॉल लॉन्ग लेग पर हर्षल पटेल के हाथ में चली गई। लेकिन हर्षल ने भी आसान सा कैच छोड़ दिया। राणा आखिरी में 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए।
मोहम्मद सिराज ने नीतीश राणा का आसान सा कैच छोड़ दिया था।
4. सिराज की यॉर्कर पर बोल्ड हुए रसेल
इस IPL सीजन के पावरप्ले में 7 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज कोलकाता के खिलाफ शुरुआती ओवरों में एक भी विकेट नहीं ले सके। लेकिन अपने स्पेल की आखिरी गेंद पर आंद्रे रसेल को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। 19वें ओवर में आउट होने वाले रसेल बेंगलुरु के खिलाफ 2 गेंद पर एक ही रन बना सके।
आंद्रे रसेल IPL में बेंगलुरु के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर सके। वह सिराज की शानदार यॉर्कर पर बोल्ड हो गए।
5. वेंकटेश के कैच ने कोहली को भेजा पवेलियन
201 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को विराट कोहली और महिपाल लोमरोर ने जीत की उम्मीद दी थी। लेकिन पारी के 13वें ओवर में कोहली ने आंद्रे रसेल की गेंद पर पुल शॉट खेला। बॉल डीप मिड-विकेट की ओर गई, जहां वेंकटेश अय्यर ने डाइव मारकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया।
कोहली 54 रन बनाकर आउट हो गए और अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके आउट होने के बाद टीम 47 गेंदपर 86 रन नहीं बना सकी।
वेंकटेश अय्यर ने डाइव मारकर विराट कोहली का बेहतरीन कैच पकड़ लिया था।
अब देखें मैच के कुछ और इंटरेस्टिंग फोटोज…
RCB को सपोर्ट करने भारी मात्रा में फैंस स्टेडियम पहुंचे।
पहली पारी के दौरान विराट कोहली अंपायर के फैसले पर उनसे गुस्से में चर्चा करते नजर आए।
सुयश प्रभुदेसाई 2 रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गए थे।
डेविड विली बैटर को रन आउट करने की कोशिश में पैर से बॉल को स्टंप्स की ओर मारते नजर आए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.