- Hindi News
- Sports
- Finalissima 2022 :argentina Defeated Italy 3 0 At Wembley, Won The Third Final | Player Of The Match Lionel Messi
वेंबले3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्लेयर ऑफ द मैच लियोनल मैसी ने अपने करिश्माई खेल की बदौलत अर्जेंटीना की झोली में एक और खिताब डाल दिया है। यह खिताब है फाइनलिस्जमा का। फुटबॉल इतिहास में महज तीसरी बार फाइनलिस्जमा मुकाबला हुआ है। इससे पहले 1993 में खेले गए इस मुकाबले को अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में जीता था।
उनके सराहनीय प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम ने इटली पर एकतरफा जीत दर्ज की। इस मुकाबले में मैसी ने भले ही कोई गोल न किया हो। लेकिन, अपनी सूझबूझ और प्रदर्शन से अपनी टीम को चैंपियन बना दिया। वे पूरे टाइम इटली के डिफेंडर्स को परेशान करते रहे। मैसी के असिस्ट पर मार्टिनेज ने 28वें मिनट में गोल दागते हुए अर्जेंटीना को पहली बढ़त दिलाई। फिर हाफ टाइम से ठीक पहले डी मारिया ने गोल कर अर्जेंटीना की बढ़त को दोगुना कर दिया। दूसरे हॉफ में इटली ने गोल करने के भरपूर प्रयास किए। लेकिन अर्जेंटीना की डिफेंडर्स को नहीं भेद सके। अंतिम क्षणों में एक बार फिर मैसी के असिस्ट पर गोल हुआ और अर्जेंटीना ने 3-0 की जीत दर्ज की।
लगातार दूसरी बार फाइनालिज्म खिताब जीता है अर्जेंटीना की टीम ने।
क्या है फाइनालिज्मा
यह महामुकाबला कोपा अमेरिका चैंपियन और यूरो कप की विजेता टीम के बीच खेला जाता है। साल 1985 में पहली बार यह मैच खेला गया था। तब फ्रांस ने उरुग्वे को 2-0 से हराकर इसे जीता था। 1993 में यह इसे अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटऑउट में जीता। 1992 में कंफेडरेशन कप शुरू होने के बाद FIFA ने इसे बंद कर दिया। 2019 में कंफेडरेशन कप बंद होने के बाद इसे फिर शुरू किया गया है।
फीका वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है टीम
मैसी की टीम अर्जेंटीना कतर में होने जा रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है। उसने पिछले साल कोपा अमेरिका कप जीता था। अब यूरो कप चैंपियन इटली को पराजित कर दिया है। इस जीत के साथ टीम ने इस साल के आखिरी में होने जा रहे वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी मजबूत कर ली। उसकी टीम में स्ट्राइकर, मिडफिल्डर और डिफेंडर्स का अच्छा मिश्रण है।
फाइनालिज्मा ट्रॉफी के बाद लियोनल मैसी।
उपलब्धि मैसी बनाम रोनाल्डो
ओलिंपिक 1 : 0
बलेन डि’ओर 7 : 5
फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर 1 : 1
बेस्ट मैंस प्लेयर 1 : 2
वर्ल्ड कप गोल्डन बॉल 1 : 0
गोल्डन शूज 6 : 4
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.