वेस्टइंडीज और अमेरिका करेंगे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी: ICC की बैठक में लिया गया फैसला; पहली बार 20 टीमें लेंगी भाग
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- 2024 T20 World Cup To Be Hosted By US And West Indies Qualification Pathway For Marquee ICC Events Confirmed
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
2024 में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करेंगे। रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की हुई बैठक में इस फैसला लिया गया है। वहीं पहली बार 20 टीमें भाग लेंगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज को मेजबान देश होने की वजह से सीधे एंट्री मिलेगी। अमेरिका की टीम पहली बार क्रिकेट की किसी फॉर्मेट की वर्ल्ड कप में खेलेगी।
2022 टी-20 वर्ल्ड कप की टॉप आठ टीमों को डायरेक्ट एंट्री
मीडिया रिपार्ट के मुताबिक 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें भाग लेंगी। इनमें से 12 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमों को डायरेक्ट एंट्री दी जाएगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज को मेजबान होने की वजह से सीधा प्रवेश मिलेगा। वहीं बाकी की 2 दो टीमों का फैसला इस साल 14 नवंबर तक टॉप रैंकिंग में रहने वाली टीमों के आधार पर होगा।
वहीं वेस्टइंडीज टीम अगर इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के टॉप-8 में शामिल रहती है तो फिर रैंकिंग के आधार पर टॉप-2 की जगह टॉप-3 टीमों को जगह दिया जाएगा।
8 टीमों का फैसला रीजनल क्वालिफायर्स के आधार पर बाकी आठ अन्य टीमों का फैसला रीजनल क्वालिफायर्स के आधार पर किया जाएगा। एशिया, अफ्रीका और यूरोप की टॉप-2 टीमें वर्ल्ड कप में खेलेंगी जबकि, अमेरिका और ईस्ट एशिया पेसिफिक की एक-एक टीम को इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा।
पहली बार महिलाओं का अंडर-19 वर्ल्ड कप
पहली बरी महिलाओं का अंडर-19 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में 2023 में आयोजित किया जाएगा। यह टी-20 फॉर्मेट में होगा। इसमें 16 टीमें भाग लेंगी। वहीं 2023 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप भी साउथ अफ्रीका में ही खेला जाएगा।
2024 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में 8 टीमों को डायरेक्ट एंट्री
वहीं 2024 में होने वाली विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में आठ टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी। 8 डायरेक्ट एंट्री करने वाली टीमों में 6 टीमें 2023 में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप के दोनों ग्रुप में टॉप-3 में रहने वाली टीमें होंगी। वहीं एक मेजबान टीम होगी, जबकि दूसरी टीम का चयन रैंकिंग के आधार पर किया जाएगा। बाकी की दो टीमों का फैसला क्वालिफाइंग इवेंट से किया जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.