वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में युवाओं को मौका: हार्दिक पंड्या कप्तान, तिलक वर्मा को मौका, रिंकू सिंह स्क्वाड में नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
3 अगस्त से त्रिनिदाद में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में पहली बार तिलक वर्मा को जगह मिली है। वहीं, हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी गई है। सीनियर प्लेयर्स जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है। वहीं, मुंबई इंडियंस के 20 वर्षीय खिलाड़ी तिलक वर्मा को मौका मिला है। दूसरी ओर IPL 2023 में कोलकाता नाईट राइडर्स के टॉप स्कोरर रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है।
संजू सैमसन की वापसी
केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार टीम में वापसी कर ली है। संजू ने आखिरी मुकाबला जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह चोटिल हो गए थे। अब वह टीम में फिर वापसी करेंगगे।
3 अगस्त से टी-20 सीरीज खेलेंगे
3 अगस्त से त्रिनिदाद में ही 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी शुरू हो जाएगी। गुयाना में 6 और 8 अगस्त को दूसरा और तीसरा टी-20 मैच होगा। फिर अमेरिका के लॉडरहिल (अमेरिका) में 12 और 13 अगस्त को चौथा और पांचवां टी-20 मैच खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले शाम 8 बजे से शुरू होंगे।
2022 में भी खेली थी 5 मैच की सीरीज
भारत ने 2022 में भी 5 मैच की टी-20 सीरीज खेली थी। इसमें भारत ने 5 में से 4 मुकाबले जीते थे। वहीं, तीन मैच वेस्टइंडीज और 2 मैच अमेरिका में खेले गए थे।
भारत का टी-20 स्क्वाड
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.