वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से हराया: आंद्रे रसेल ने 28 बॉल पर 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, इसमें से 42 रन चौके-छक्कों से बनाए
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- West Indies Vs Australia 1st T20: Andre Russell Power Hitting And Obed McCoy’s 4 Wicket Script Stunning 18 run Victory For West Indies Against Australia
सेंट लुसिया13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में रसेल के अलावा कोई भी विंडीज बैट्समैन नहीं चल सका। रसेल ने पहली फिफ्टी लगाई।
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को सेंट लुसिया में खेले गए पहले टी-20 में 18 रन से हरा दिया। इस जीत से विंडीज ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी विंडीज टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 28 बॉल पर 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
उनकी पारी की खास बात यह रही कि इसमें से 42 रन उन्होंने सिर्फ चौके-छक्कों से बनाए। रसेल ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके अलावा विंडीज के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने 4 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में जीत के बाद जश्न मनाते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।
क्रिस गेल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए
विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इविन लुइस शून्य पर पवेलियन लौट गए। वहीं, 24 रन पर दूसरा और 35 रन पर तीसरा विकेट गिरा। लेंडल सिमंस 27 रन और क्रिस गेल 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन और शिमरॉन हेटमायर भी कुछ खास नहीं कर सके। पूरन 17 रन और हेटमायर 20 रन बनाकर आउट हुए।
रसेल के टी-20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी
रसेल ने अकेले विंडीज की पारी संभाली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यह उनकी टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू फिफ्टी रही। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। फैबियन एलेन 8 रन और ड्वेन ब्रावो 7 रन बनाकर नॉटआउट रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने 3 और मिचेल मार्श ने 2 विकेट लिए।
रसेल को आउट करने के बाद खुश ऑस्ट्रेलियाई टीम।
कप्तान फिंच सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए
146 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान एरॉन फिंच सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैथ्यू वेड और मिचेल मार्श ने मिलकर पारी को संभाला। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप की। वेड 33 रन बनाकर रसेल की बॉल पर हेटमायर को कैच थमा बैठे। जोश फिलिप 1 रन बनाकर आउट हुए।
7 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
मोइसेस हेनरिक्स और मार्श ने पारी संभालनी चाही और चौथे विकेट के लिए 36 रन की पार्टनरशिप की। पर हेनरिक्स स्पिनर फैबियन एलेन की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में ब्रावो को कैच थमा बैठे। इसके बाद सिर्फ डेनियल क्रिश्चियन (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। ऑस्ट्रेलिया के कुल 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
मैच के दौरान ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल।
मार्श ने भी टी-20 करियर की पहली फिफ्टी लगाई
मार्श 31 बॉल पर 51 रन बनाकर आउट हुए। यह उनकी डेब्यू फिफ्टी रही। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 16 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विंडीज की ओर से मैकॉय ने 4, हेडन वॉल्श ने 3, एलेन ने 2 और रसेल ने 1 विकेट लिए।
शनिवार को खेला जाएगा सीरीज का दूसरा मुकाबला
सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। वहीं, तीसरा मैच 12, चौथा 14 और आखिरी टी-20 16 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 20 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.