वेस्टइंडीज सीरीज के लिए 2 स्टैंडबाई खिलाड़ी तैयार: BCCI ने शाहरुख खान और साई किशोर को बैकअप पर रखा, 6 फरवरी से शुरू होगी सीरीज
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने फरवरी से 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन अब भारतीय सिलेक्टर्स ने 2 और खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है।
BCCI ने तमिलनाडु के फिनिशर शाहरुख खान और लेग स्पिनर साई किशोर को वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए स्टैंडबाई के रूप में रखा है। ये दोनों खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन जरूरत पड़ने पर इन्हें टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।
कोरोना में रिस्क नहीं लेना चाहता BCCI
BCCI के सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, बोर्ड तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। तीसरी लहर अभी भी जारी है ऐसे में बोर्ड कोई जोखिम नहीं ले सकता है और शाहरुख और साई किशोर को टीम में जोड़ा गया है। साई नेट्स पर भी अच्छे गेंदबाज होंगे।
तमिलनाडु की बढ़ी मुश्किलें
शाहरुख खान और साई किशोर को स्टैंडबाई में रखने के अलावा टीम इंडिया की वनडे टीम में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी जोड़ा गया है। अब तमिलनाडु के 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया से जुड़ने का सीधा मतलब ये हैं कि अब घरेलू टीम को आगामी रणजी सीजन के लिए इन खिलाड़ियों के ऑप्शन तलाशने होंगे।
तेज गेंदबाज टी. नटराजन पहले से अनफिट है और रणजी ट्रॉफी के लिए उनका सिलेक्शन फिटनेस टेस्ट पास होने के बाद ही किया जाएगा। रणजी ट्ऱॉफी 13 फरवरी से शुरू हो सकती है और इसके लिए तमिलनाडु की कमान विजय शंकर संभालेंगे।
6 से 20 फरवरी के बीच खेले जाएंगे सभी मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा 20 फरवरी को होगा और तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जाएंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.