कानपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के दूसरे सीजन के सेकंड मुकाबले में रविवार को वेस्टइंडीज लीजेंड्स बांग्लादेश लीजेंड्स से भिड़ेंगे। वेस्टइंडीज लीजेंड्स का नेतृत्व पहले महान बल्लेबाज ब्रायन लारा कर रहे थे। मगर आयोजकों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वो इस मैच में नहीं खेलेंगे।
ये तस्वीर ग्रीन पार्क स्टेडियम में वेस्टइंडीज टीम के प्लेयर की है। टीम मैदान पर है।
किर्क एडवर्ड्स मैदान में मौजूद हैं
उनकी जगह किर्क एडवर्ड्स कप्तानी करेंगे। वेस्टइंडीज लीजेंड्स एक स्टार-स्टड वाली टीम है जिसमें स्पिनर देवेंद्र बिशू, ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ और तेज गेंदबाज जेरोम टेलर है। वहीं दूसरी ओर, बांग्लादेश के खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं है। उनकी टीम का नेतृत्व पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन कर रहे हैं। टीम में अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर इंडिया क्रिकेट टीम की टी-शर्ट बेची जा रही है। भले ही आज मैच वेस्टइंडीज और बांग्लादेश का है।
7.30 बजे से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे
आज यानी रविवार को दो मैच होने हैं। पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से होगा। इसमें वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें भिड़ेंगी। वहीं 7.30 बजे से दूसरा मैच होगा। इसमें ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के लीजेंड्स के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है। इसलिए ग्रीन पार्क में दूधिया रोशनी में खेले जाने वाला ये मुकाबला काफी रोमांचक साबित होने वाला है।
आंकड़ों में देखा जाए तो आस्ट्रेलिया अपने विरोधियों पर थोड़ा भारी दिखाई पड़ रहे हैं। मगर सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने, दिलशान जैसे विस्फोटक बल्लेबाज किसी भी मैच का रुख पलटने में पूरी ताकत रखते हैं।
ब्रायन लारा सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के प्लेयर हैं।
बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज लीजेंड्स
वेस्टइंडीज की तरफ से चार मैचों में ड्वेन स्मिथ 178 रन बनाए। उनका हाई स्कोर 63 रहा। वहीं दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में ब्रायन लारा का नाम भी शामिल है। उन्होंने 6 मैचों में 154 रन बनाये थे। उनका हाई स्कोर नाबाद 53 रन रहा।
बांग्लादेश लीजेंड्स की तरफ से खालिद मशूद ने 5 मैच में 89 रन जोड़े, ये टीम का दूसरा सबसे अच्छा स्कोर है।
बांग्लादेश लीजेंड्स
बांग्लादेश के खिलाड़ियों की बात करें तो मोहम्मद नजीमुद्दीन ने पांच मैच खेलते हुए पूरी सीरीज में 180 रन बनाए। बांग्लादेश के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में खालिद मशूद का नाम भी शामिल है। उन्होंने पांच मैचों में 89 रन बनाये थे।
गेंदबाजी
वेस्टइंडीज लीजेंड्स
सुलेमान बेन ने पिछले सीजन में छह मैचों में आठ विकेट लिए थे, वहीं दूसरे स्टार गेंदबाज के रूप में टीएल बेस्ट ने छह मैचों में सात विकेट लिए थे।
बांग्लादेश लीजेंड्स
बांग्लादेश के गेंदबाजों मोहम्मद रफीक पांच मैचों में चार विकेट लिए थे, दूसरे गेंदबाज अब्दुर रज्जाक ने पांच मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए थे।
शनिवार को जमकर किया अभ्यास
सीरीज में अपना पहला मैच खेलने उतर रही वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमों ने शनिवार को सुबह जमकर अभ्यास किया। मैदान पर दोनों टीमें तकरीबन तीन घंटे पसीना बहाया। आंकड़ों की बात करें तो वेस्टइंडीज टीम बांग्लादेश के ऊपर भारी पड़ती दिखाई देने वाली है। और अगर लारा टीम में शामिल होते तो मैच एक तरफा हो सकता है।
अब आपको आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के प्लेयर्स की तैयारी बताते हैं…
ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर को प्रैक्टिस के लिए कम समय मिला
ये तस्वीर श्रीलंका के प्लेयर की प्रैक्टिस के दौरान है। उन्होंने 3 दिन तक मैदान में पसीना बहाया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के कुछ खिलाड़ी गुरुवार पहुंचे। कुछ प्लेयर शुक्रवार को कानपुर आ सके। इसकी वजह से उन्हें ग्रीन पार्क मैदान में अभ्यास के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिल सका। ये कमी टीम को खल सकती है। दूसरी तरफ श्रीलंका टीम के खिलाड़ी पिछले 3 दिनों से मैदान में पसीना बहा रहे हैं। पूरी टीम ने खुद को यहां की परिस्थितियों के अनुसार काफी हद तक ढाल लिया है। इसलिए वो कंगारू टीम पर हावी हो सकती है।
आस्ट्रेलिया टीम के स्टार खिलाड़ी भी जानिए
शेन वाटसन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम इस सीरीज में जीत से अपना आगाज करना चाहेगी। टीम के धुरंधर प्लेयर में ब्रेट ली, ब्रेड हॉज, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क शामिल हैं। वो अपने पुराने रंग में दिखने को बेताब होंगे।
श्रीलंका में भी कप्तान तिलकरत्ने दिलशान, चमारा सिल्वा, कपूगेदरा, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा विरोधी टीम को बढ़त बनाने का कोई अवसर नहीं देना चाहेंगे। यकीनन दोनों टीमों का आज का लेकिन दर्शकों का पैसा पूरा वसूल होगा।
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स – शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रेड हॉज, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्राइस मैक्गेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरून व्हाइट, जॉर्ज होरलिन, जेसन क्रेजा, जॉन हेस्टिंग्स, डर्क नानेस, नाथन रेयरडन और चाड सेवर्स।
श्रीलंका लीजेंड्स – तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणारत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उडाना, चमारा कपूगेदेरा, चामिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलशान मुनावीरा, इशान जयारत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलसेकरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा और थिसारा परेरा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.