वेस्टइंडीज VS ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज: लुईस की तेज पारी और कॉटरेल की सधी गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने आखिरी टी-20 मैच में 16 रन से हराया; सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा
- Hindi News
- Sports
- West Indies Beat Australia T 20 Match 5th Match West Indies Beat Australia Evin Lewis Quick Innings And Sheldon Cottrell Direct Bowling Helped West Indies Beat West Indies By 16 Runs In The Last T20I; Captured The Five T20 Match Series 4 1
वेस्टइंडीज13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज ने एविन लुईस की तेज पारी और शेल्डन कॉटरेल की सधी गेंदबाजी की बदौलत पांच टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी। लुईस ने 34 गेंदों ने 79 रन की पारी खेली। कॉटरेल ने 3 विकेट लिए।
लुईस के साथ गेल की शानदार पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 40 रन पर पहला विकेट खो दिया था। ओपनर आंद्रे फ्लेचर 12 रन बनाकर एडम जम्पा की गेंद पर आउट हो गए। लुईस ने 79 की पारी में 4 चौके और 9 छक्के लगाए। वहीं गेल ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन बनाए। इनके अलावा टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने 18 गेंदों पर 31 रन बनाए, जबकि लेंडी सिमंस ने 21 रन की पारी खेली।
टाइ ने 3 विकेट और जम्पा और मार्श ने 2-2 विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एंड्रयू टाइ ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। एडम जम्पा ने 30 रन देकर 2 विकेट और मार्श ने 12 रन देकर 2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए
199 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 9 रन पर गिरा। जोश फिलिप बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन फिंच ने 23 गेंदों का सामना कर 34 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 15 गेंद पर 30 रन बनाए और मोइसेस हेनरिक्स ने 14 गेंदों पर 21 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.