वॉर्न के जन्मदिन पर इमोशनल हुए सचिन: सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा- तुम बहुत जल्दी चले गए; तुम्हारे साथ बिताए पल हमेशा याद आएंगे
मुंबई23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का मंगलवाल को जन्मदिन है। इस मौके पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें याद किया है। तेंदुलकर ने अपने सोशल अकाउंट पर वॉर्न की याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखी है।
सचिन ने लिखा- ‘तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें याद कर रहा हूं वॉर्नी। तुम बहुत जल्दी चले गए। तुम्हारे साथ मेरे कई यादगार पल हैं। उन्हें मैं हमेशा संजोए रखूंगा।’
सचिन ने वॉर्न के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की। दोनों अच्छे दोस्त थे और दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आते थे। इसी साल 4 मार्च को हार्ट अटैक की वजह से शेन का निधन हो गया था।
कोका कोला कप के बाद वार्न को सपने में दिखने लगे थे सचिन
साल 1998 में कोका कोला कप के दौरान सचिन ने शेन वॉर्न की गेंदों पर जमकर छक्के-चौके जड़े थे। इस कप के आखिरी दो मुकाबलों में सचिन ने शानदार बल्लेबाजी की। कोका कोला कप के छठे मुकाबले में सचिन ने आक्रामक बल्लेबाजी की। हालांकि, भारत ये मैच हार गया। लेकिन तेंदुलकर की पारी यादगार रही। अच्छे नेट रन के चलते भारत को फाइनल में जगह मिली।
फाइनल में तेंदुलकर ने 134 रन की शानदार पारी खेली और भारत ने ट्रॉफी जीती। यह मैच 24 अप्रैल 1998 को खेला गया था। इस दिन सचिन अपना 25वां जन्मदिन मना रहे थे। सचिन की इन पारियों के बाद शेन ने बताया था कि सचिन उनके सपने में आते हैं और चौके-छक्के मारकर उन्हें डराते हैं।
शेन के आधिकारिक हैंडल से किया गया ट्वीट
दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न के 53वें जन्मदिन पर उनके परिवार की ओर से उन्हें उनके आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया है। यह ट्वीट उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया है। इस साल मार्च में 52 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। शेन वॉर्न के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक फोटो के साथ लिखा- ‘विरासत आपको महत्वपूर्ण चीजों को पहचानने का दृष्टिकोण देती है। यह एक व्यक्ति के जीवन की समृद्धि के बारे में है, जिसमें उनकी उपलब्धियां और लोगों और जगहों पर उनका प्रभाव शामिल है। शेन की विरासत हमेशा बनी रहेगी। जन्मदिन मुबारक हो। आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.