शमी हो सकते हैं टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल: द्रविड़ और रोहित ने दिया संकेत, बोले- हमें ऐसे खिलाड़ी की तलाश जिसे ऑस्ट्रलियाई पिच का अनुभव हो
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Mohammed Shami May FInd Place In Indian Team For T 20 World Cup; Rohit Sharma, Rahul Dravid। Cricket News
इंदौर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जसप्रीत बुमराह की पीठ की चोट ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम से बाहर कर दिया है। ऐसे में इंडियन टीम में एक फास्ट बॉलर की कमी खलने लगी है। गौरतलब है कि 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप के सभी मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की पिचों को ध्यान में रखते हुए इंडिया को फास्ट बॉलर्स की सख्त जरूरत है। वर्ल्ड कप से पहले खेली गई इंडिया-ऑस्ट्रेलिया और इंडिया-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज में इंडिया के गेंदबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इस सब के बीच बुमराह के चोटिल होने से टीम के बॉलिंग लाइन-अप पर सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत के पास बुमराह के रिप्लेसमेंट का नाम देने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है। इसी बीच टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने इशारा किया है कि टीम में मोहम्मद शमी बुमराह की जगह ले सकते हैं।
शमी ने टी-20 फॉर्मेट में आखिरी बार पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान UAE के खिलाफ मैच खेला था। कोविड पॉजिटिव होने के चलते इस बार टी-20 सीरीज और वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने का शमी का कोई चांस नजर नहीं आ रहा था। शमी इस समय बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं जहां उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा रही है।
मौजूदा समय में शमी और दीपक चाहर इंडिया की टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल हैं। दोनों ही खिलाड़ी फास्ट बॉलर्स हैं। सिलेक्टर्स चाहें तो वो रिजर्व ग्रुप से बाहर भी किसी रिप्लेसमेंट की तलाश कर सकते हैं।
मंगलवार रात इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच के बाद इंदौर में हुई प्रेस कांफ्रेंस में इस मामले पर द्रविड़ ने कहा, ‘रिप्लेसमेंट की बात करें तो हम देखते हैं। अभी हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है। जाहिर तौर पर शमी स्टैंडबाय पर हैं लेकिन दुर्भाग्यवश वो ये सीरीज भी नहीं खेल सके थे। इस समय वो NCA में हैं। किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले हमें उनकी स्थिति और रिपोर्ट्स देखनी होंगी। जानना होगा कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं। इसके बाद ही हम और सिलेक्टर्स कोई फैसला ले पाएंगे।’
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमें इस समय टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो अनुभवी है और जिसने ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर गेंदबाजी की हो। मैं अभी नहीं जानता कि ऐसा कौन है। ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं लेकिन हम ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर कोई भी फैसला लेंगे।’
शमी का ऑस्ट्रेलिया में अनुभव
शमी इंडिया के कई ऑस्ट्रेलिया टूर का हिस्सा रहे हैं। इसके साथ ही वो 2 टेस्ट सीरीज में भी शामिल थे जिसमें इंडिया को जीत मिली थी। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप के दौरान वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भी शामिल थे।
आखिर शमी टीम में शामिल क्यों हो सकते हैं?
अक्टूबर में वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। वहां की पिच तेज और सीम वाली होती है। शमी जिस तरह के गेंदबाज हैं, वह वहां पर अपनी बाउंस और सीम बॉलिंग से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। साथ ही शमी के पास स्पीड भी है। इससे उन्हें ऑस्ट्रेलिया में काफी मदद मिलने की संभावना है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.