शाहीन से बचने के लिए रोहित की तैयारी: नेट प्रैक्टिस में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने जमकर बहाया पसीना, कोच द्रविड़ ने दिए गुरू मंत्र
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। जैसे-जैसे मैच की तारीख नजदीक आ रही है, इस मैच को लेकर टीम इंडिया की तैयारी भी जोर पकड़ने लगी है। टीम इंडिया इस मैच की तैयारी के लिए मेलबर्न पहुंच चुकी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार कप्तानी करेंगे। ऐसे में वह नहीं चाहेंगे, कि टीम को हार का सामना करना पड़े और वे बड़ी पारी खेले बिना आउट हो जाएं।
पिछले साल 2021 में हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ हुए पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा बिना खाता बोले ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के शिकार हुए थे। अफरीदी ने रोहित के सामने यॉर्कर लेंथ पर इनस्विंग बॉल डाली। रोहित एलबीडब्ल्यू होकर आउट हो गए।
वहीं, केएल राहुल भी 8 गेंदों का सामना कर शाहीन की गेंद पर ही 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। रोहित इस बार कोई जोखिम नहीं ले चाहते हैं। उन्होंने शुक्रवार को मेलबर्न में पहले ट्रेनिंग सेशन में नेट प्रैक्टिस के दौरान लेफ्ट-आर्म गेंदबाजों के साथ प्रैक्टिस करते दिखे।
प्रैक्टिस सेशन में रोहित शर्मा ने बड़े- बड़े शॉट खेलते नजर आएं।
पाकिस्तान की बॉलिंग लाइन अप इस वर्ल्ड कप बहुत मजबूत बताई जा रही है। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। इन्हीं गेंदबाजों से बचने के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ से लंबी चर्चा कर रहे थे।
मुकाबले में क्या हुआ था?
2021 के वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबलों में इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरी थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 151 रन ही बना पाई थी। 152 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने बिना विकेट खाेए ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था। मोहम्मद रिजवान ने 79 और कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 68 रन की पारी खेली थी। वहीं शाहीन अफरीदी 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
वर्ल्ड कप में वापसी कर रहे हैं अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी पिछले कुछ समय से घुटने की चोट के चलते पाकिस्तान टीम से बाहर थे, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने वापसी कर ली है। पिछले वर्ल्ड कप में सुपर-12 के एक मैच के दौरान उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े गेंदबाजों के विकेट चटकाए थे। इस बार भी वो टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.