शी जिनिपंग की तानाशाही खेल तक पहुंची: महिला टेनिस खिलाड़ी ने सरकारी अधिकारी पर लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप, अब दबाव में बयान बदला
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआई ने कुछ समय पहले शी जिनिपंग की चीनी सरकार के बड़े अधिकारी पर सेक्सुअल असॉल्ट के आरोप लगाए थे। अब माना जा रहा है कि चीन की सरकार ने उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की है और उनसे जबरन बयान लिया गया है कि आरोप गलत थे।
महिला टेनिस महासंघ के प्रमुख ने कहा है कि उन्हें यकीन नहीं है कि यह बयान पें शुआई ने अपनी मर्जी से दिया होगा।
इस महीने पेंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर यह कहा कहा था कि पूर्व उप प्रधानमंत्री ने लगातार इनकार करने के बावजूद उनके साथ यौन संबंध बनाया। सरकार द्वारा इस पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा दिया गया। साथ ही मीडिया द्वारा इस खबर को भी दबा दिया गया था।
पेंग ने क्या आरोप लगाए थे
35 साल की पेंग ने लिखा था, ‘पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी के सदस्य झेंग गाओली ने तीन साल पहले लगातार इनकार करने के बावजूद मेरे साथ यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया। इस घटना के दौरान उनकी पत्नी दरवाजे पर पहरा दे रही थी। सात साल पहले भी उन्होंने मेरे साथ ऐसा किया था।’
गायब हो गई थी पेंग शुआई
इस घटना के कुछ ही दिन बाद वो गायब भी हो गई थी। टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने कहा था कि वह साथी खिलाड़ी पेंग शुआई के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘मुझे नहीं पता कि आपकी नजरें खबरों पर हैं या नहीं लेकिन हाल में मुझे एक साथी खिलाड़ी के बारे पता चला जो अपने यौन उत्पीड़न का खुलासा करने के कुछ देर बाद गायब हो गई। आवाज को दबाना किसी भी कीमत पर सही नहीं है।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.