शूटिंग वर्ल्डकप में सौरभ चौधरी को गोल्ड: मिस्र में चल रही वर्ल्डकप में सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जर्मनी के शूटर को हराया
- Hindi News
- Sports
- Shooting World Cup Saurabh Chaudhary Gold | Air Pistol Event | ISSF World Cup
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टोक्यो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले 19 साल के सौरभ चौधरी ने साल के पहले वर्ल्डकप में गोल्ड मेडल जीता है। मिस्र में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्डकप में 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जर्मनी के माइकल स्वॉल्ड को 16-6 से हराया। वहीं रूस के आर्टेम चेर्नौसोव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। हालांकि स्कोरबोर्ड पर यूक्रेन-रूस वॉर का भी असर दिखा और रूस का झंडे को नहीं दिखाया गया।
दरअसल रूस ने 24 फरवरी को रूस पर आक्रमण कर दिया है। जिसका पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है। वहीं विभिन्न खेल संगठन और खिलाड़ी भी रूस के आक्रमण का खुलकर विरोध कर रहे हैं। इंटरनेशनल ओलिंपिक संघ ने भी रूस पर बैन कर दिया है।
सौरभ क्वॉलिफिकेशन राउंड में थे तीसरे स्थान पर
एशियाई चैंपियन सौरभ ने10 मीटर एयर पिस्टल के क्वॉलिफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर थे। वह 585 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे। वहीं सेमीफाइनल में 38 अंकों के साथ टॉप पर रहे और फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह 6 राउंड तक चार खिलाड़ियों के बीच सबसे आखिरी स्थान पर रहे। उन्होंने वापसी करते हुए 9वें राउंड के बाद टॉप पर पहुंच गए।
वर्ल्डकप में भारत का 34 सदस्यीय दल ले रहा है भाग
सौरभ के अलावा कोई भी शूटर फाइनल में जगह नहीं बना पाया है। सौरभ ने इस वर्ल्डकप में देश को पहला गोल्ड दिलाया। 26 फरवरी से 8 मार्च तक होने चलने वाले इस वर्ल्डकप में 60 देशों के 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भारत से 34 सदस्यीय दल भाग ले रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.