शेन वॉर्न के सम्मान में उठ खड़ा हुआ पूरा लॉर्ड्स: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट के 23वें ओवर में 23 सेकंड के लिए खेल रोककर तालियां बजाई
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लॉर्ड्स में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न को श्रद्धांजली दी गई। इसके लिए मैच के पहले दिन 23 ओवर के बाद 23 सेकंड के लिए खेल रोककर सभी ने अपनी जगह खड़े होकर तालियां बजाई। इस दौरान शेन वॉर्न का एक वीडियो भी मैदान में बिग स्क्रीन पर चलाया गया।
ऑस्ट्रेलिया के मशहूर स्पिनर शेन वॉर्न का 4 मार्च 2022 को 52 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से इंग्लैंड की टीम अपने घर में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेल रही है। इस मौके पर खिलाड़ियों समेत सभी दर्शकों ने 23 सेकंड के लिए तालियां बजाकर वॉर्न को श्रद्धांजली दी। इन तालियों से पूरा लॉर्ड्स स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।
अपने फेवरेट फुटबॉलर के सम्मान में 23 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते थे वॉर्न
23 ओवर के बाद खेल रोककर 23 सेकंड के लिए तालियां बजाने के पीछे खास मकसद था। दरअसल, ये शेन वॉर्न का जर्सी नंबर था। वे चाहें ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हों, या किसी लीग टीम के लिए, वे हमेशा 23 नंबर की जर्सी पहनकर ही खेलते थे। IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी शेन वॉर्न 23 नंबर की जर्सी पहनकर ही खेले। शेन वॉर्न ये जर्सी नंबर अपने बचपन के आइडल फुटबॉलर डेरमोट ब्रेरटन के सम्मान में पहनते थे और इसके बाद यही नंबर उनकी भी पहचान बन गया।
शेन वॉर्न के नाम से जाना जाएगा लॉर्ड्स का कमेंट्री बॉक्स
शेन वॉर्न को श्रद्धांजली देते हुए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने अपने कमेंट्री बॉक्स का नाम भी बदल दिया है। अब इसे ‘द शेन वॉर्न कमेंट्री बॉक्स’ के नाम से जाना जाएगा।
शानदार प्रदर्शन से विरोधियों को भी बनाया फैन
क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया चिर-प्रतिद्वंदी माने जाते हैं। हालांकि, शेन वॉर्न का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ इतना शानदार था कि इंग्लैंड में भी उनके काफी प्रशंसक थे। इंग्लैंड के खिलाफ खेले 36 टेस्ट मैचों में शेन वॉर्न ने 23.26 के औसत से 195 विकेट चटकाए। इसी प्रदर्शन ने इंग्लैंड के दर्शकों को भी उनका फैन बना दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.