शेन वॉर्न ने दिया था जडेजा को रॉकस्टार नाम: शुक्रवार को स्पिन के जादूगर का हुआ निधन, अगले दिन ही रविंद्र ने खेली 175 रन की नाबाद पारी
- Hindi News
- Sports
- The Magician Of Spin Died On Friday, The Very Next Day Ravindra Played An Unbeaten Innings Of 175 Runs.
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![शेन वॉर्न ने दिया था जडेजा को रॉकस्टार नाम: शुक्रवार को स्पिन के जादूगर का हुआ निधन, अगले दिन ही रविंद्र ने खेली 175 रन की नाबाद पारी शेन वॉर्न ने दिया था जडेजा को रॉकस्टार नाम: शुक्रवार को स्पिन के जादूगर का हुआ निधन, अगले दिन ही रविंद्र ने खेली 175 रन की नाबाद पारी](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/05/_1646472454.jpg)
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को रवींद्र जडेजा ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। जडेजा को रॉक स्टार के नाम से भी जाना जाता है। यह नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने दिया था। वॉर्न का निधन शुक्रवार को हार्ट अटैक आने से हो गया था।
जडेजा के सेंचुरी बनाए जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर रॉक स्टार ट्रेंड करने लगा है। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर जडेजा के सेंचुरी बनाए जाने पर बधाई दी और वॉन की ओर से रॉक स्टार नाम दिए जाने की जानकारी दी।
IPLआईपीएल में दिया था रॉक स्टार का नाम
दरअसल जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती सालों में रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे थे, तब शेन वॉर्न टीम के कप्तान थे। उस दौरान जडेजा की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्होंने रॉक स्टार का नाम दिया। हालांकि, उन्होंने पहले साल कुछ खास नहीं कर पाए थे। 14 मैच में 19.38 की औसत से 135 रन बनाए।
हालांकि, उन्हें कम ही मैचों में गेंदबाजी करने का मौका मिला था, लेकिन उनके बेहतरीन फील्डिंग और बल्लेबाजी को देखते हुए वॉर्न ने उन्हें रॉक स्टार का नाम दिया था।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/05/7_1646472538.jpg)
जडेजा का दूसरा शतक और दो शतकीय साझेदारी
जडेजा ने 160 गेदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 175 रन की पारी खेली। उन्होंने अपने शतकीय पारी के दौरान दो शतकीय साझेदारियां भी की। उन्होंने छठे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ मिलकर 118 गेंदों पर टीम के लिए 104 रन जोड़े। वहीं 7वें विकेट के लिए अश्विन के साथ 174 गेंदों पर 130 रन की पार्टनरशिप की।
जडेजा ने 5,000 रन पूरा किए
मोहाली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाकर रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5,000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वह 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उनसे पहले ये कमाल कपिल देव ने भारत की ओर से पहली बार किया था। ऐसा करने वाले कपिल देव तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर थे, जबकि रवींद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.