शॉर्ट पिच बॉल पर बेनकाब हुए रहाणे: विलियम्सन ने जाल बुनकर अजिंक्य को पुल करने पर मजबूर किया, 49 रन पर आउट हुए; लक्ष्मण-मांजरेकर ने की आलोचना
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Laxman Recalled A Piece Of Advice From Sachin Tendulkar To Explain Pull And Hook Shot, Where Ajinkya Rahane Needs To Improve
साउथैम्पटन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रहाणे शॉर्ट पिच बॉल पर करीब 60% पुल और हुक शॉट लगाते हैं। उन्हें कम ही बार बाउंसर पर डक या उसे छोड़ते हुए देखा गया होगा। रविवार को यही उनके आउट होने का कारण बना।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अजिंक्य रहाणे के 49 रन पर आउट होने की कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की है। रहाणे रविवार को मैच के तीसरे दिन कीवी तेज गेंदबाज नील वैगनर की शॉर्ट पिच बॉल पर पुल मारने के चक्कर में टॉम लाथम को कैच थमा बैठे। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने रहाणे को आउट करने के लिए जाल बुना था।
दरअसल रहाणे शॉर्ट पिच बॉल पर करीब 60% पुल और हुक शॉट लगाते हैं। उन्हें कम ही बार बाउंसर पर डक या उसे छोड़ते हुए देखा गया होगा। रविवार को यही उनके आउट होने का कारण बना। विलियम्सन ने बड़ी चालाकी से लाथम को शॉर्ट लेग को इसी शॉट के लिए खड़ा किया और रहाणे इसमें फंस गए। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और संजय मांजरेकर ने इसकी आलोचना की है।
कुछ इस तरह आउट हुए रहाणे।
”ज्यादा पुल/हुक लगाएंगे, तो सामने वाली टीम फायदा उठाएगी”
लक्ष्मण ने कहा कि मैं विलियम्सन की कप्तानी से बेहद प्रभावित हूं। तीसरे दिन मुझे लगा कि रहाणे अपनी आंखें जमा चुके हैं। वे दूसरे दिन से भी बेहतर बल्लेबाजी कर रहे थे। पर अब यह एक पैटर्न बन चुका है। रहाणे अच्छी शुरुआत लेते हैं, पर किसी गलती की वजह से अपना विकेट गंवा देते हैं। वे शॉर्ट बॉल पर हुक या पुल पर रन बंटोरते हैं, पर न्यूजीलैंड ने इसे अपने हथियार बना लिया। यह बात रहाणे को समझनी होगी।
”सचिन तेंदुलकर ने करियर की शुरुआत में दिए थे टिप्स”
लक्ष्मण ने कहा कि वैगनर और विलियम्सन ने ओवर की 5वीं बॉल तक शॉर्ट लेग पर कोई फील्डर नहीं रखा था। पर विलियम्सन ने वैगनर के ओवर की आखिरी बॉल पर फील्डर तैनात किया और फंसा लिया। रहाणे ने शॉर्ट बॉल पर बिना सोचे पुल शॉट लगाया। पर इस शॉट में कोई एग्जीक्यूशन नहीं था। बाद में रहाणे खुद इस शॉट को लेकर पछता रहे थे। मुझे याद है जब मेरा क्रिकेटिंग करियर शुरू हुआ था, तब सचिन तेंदुलकर ने मुझे कुछ बेहद महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे।
सचिन तेंदुलकर ने लक्ष्मण से पुल/हुक को लेकर क्या कहा?
लक्ष्मण ने बताया कि तेंदुलकर ने मुझसे कहा था कि बल्लेबाजी के वक्त आपको अपने ऑफ स्टंप के बारे में पता होना चाहिए। बॉल कहां पिच हो रही और उसे कैसे खेलना है, यह आपको अपने स्टांस से पता चलेगा। इसके साथ ही बाउंसर पर किस तरह से खेलना है या डिफेंड करना है यह भी एक बल्लेबाज को पता होना चाहिए।
अगर सामने वाली टीम को यह पता चल जाए कि आप लगातार पुल और हुक लगाते हैं, तो वे बाउंसर की भरमार कर देंगे। इसके साथ ही वे शॉट के लिए फील्डर तैनात करेंगे। आप पुल या हुक पर रन तो बंटोर सकते हो, पर गलती करने की काफी गुंजाइस होगी। ऐसे में डक या डिफेंड करना आना चाहिए।
संजय मांजरेकर ने भी रहाणे की आलोचना की
वहीं संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकेइन्फो से बात करते हुए कहा कि 1 या 2 पारी को छोड़ दें तो रहाणे की पिछले कुछ सालों से यही कहानी रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट के बाद से वे कुछ खास फॉर्म में नहीं हैं। शतक लगाने के बाद किसी भी बल्लेबाज में आत्मविश्वास आता है। पर रहाणे के स्कोर में कमी आई है।
मांजरेकर ने कहा कि रहाणे जब पुल शॉट लगाते हैं, तो उनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल या ऋषभ पंत की तरह कमिटमेंट नहीं दिखता। रहाणे बस शॉट लगाते हैं। जबकि, पुल या हुक लगाते वक्त आपको जोड़ से हिट करना होता है। इस पर उन्हें प्रैक्टिस करना होगा, ताकि भविष्य में वे इस पर अच्छे से अमल कर सकें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.