श्रीलंका-इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच रोमांचक मैच की 15 तस्वीरें: टूर्नामेंट में श्रीलंका ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की; 7 विकेट से इंग्लैंड को हराया
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Kanpur
- Easy Win For Sri Lanka Legends, Beat By Seven Wickets To Register Second Consecutive Win In The Tournament, See Highlights Of The Match In 15 Pictures. Kanpur
कानपुर21 मिनट पहले
सनथ जयसूर्या की करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत मंगलवार को श्रीलंका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 7 विकेट से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। जयसूर्या ने चार ओवर में मात्र तीन रन देकर चार विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम को 19 ओवर में 78 रनों पर समेट दिया।
जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 79 रन बनाते हुए सात विकेट से मैच में जीत हासिल की। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मुनावीरा ने सर्वाधिक 24, उपुल थरंगा ने 23 और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 15 रन बनाए हैं।
- 15 तस्वीरों में देखिए मैच की झलकियां
मंगलवार को कुछ इस तरह दिख रहा था ग्रीन पार्क स्टेडियम बारिश होने के बाद और मैच से पहले।
बारिश को देखते हुए पिच को तिरपाल से ढक दिया गया था। आयोजकों को लगा कि मैच होना मुश्किल होगा, लेकिन बारिश रुक गई।
कानपुर के ग्रीन पार्क में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेली जा रही है। मंगलवार को बारिश की वजह से डायवर्जन और चेकिंग अभियान थोड़ा ठंडा ही रहा।
सुरक्षा के लिहाज से ग्रीन पार्क में सुरक्षा कर्मी और पुलिस तैनात की गई है। स्टेडियम में एंट्री पूरी तरह पास के जरिए दी जा रही है।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में रोलर के पीछे बोरी बांधकर मैदान से पानी को सुखाया गया।
30 यार्ड का सर्किल मैदान के ग्राउंडमैन द्वारा बढ़ा दिया गया था। श्रीलंकाई कप्तान ने अपनी शिकायत अंपायर से दर्ज करवाई।
ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ-II को दोनों टीमों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।
श्रीलंका के दो विकेट गिरने के बाद दोनों टीमों के कप्तान आपस में बात करते हुए नजर आए।
बारिश होने के बाद उमस से शहरवासियों को काफी राहत मिली, स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों से भरा हुआ था।
मैच में ज्यादा छक्का-चौका नहीं लगे। इसलिए चीयर लीडर्स भी रिलेक्स नजर आईं। वो भी मैच का अट्रेक्शन रहीं।
सनथ जयसूर्या की इन स्विम गेंद से गिल्ली उखड़ गई। इंग्लैंड के प्लेयर फिरकी गेंदबाजी से परेशान दिखे।
इंग्लैंड का पांचवां विकेट लेने के बाद, श्रीलंकाई लीजेंड्स जश्न मनाते हुए।
मैच जीतने के बाद इंग्लैंड का खिलाड़ी श्रीलंकाई खिलाड़ी से हाथ मिलते हुए।
सनथ जयसूर्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया, उन्होंने चार ओवर में मात्र तीन रन देकर चार विकेट लिए।
मैच के दौरान चीयरलीडर्स कुछ इस तरह से रिलेक्श नजर आईं। ये तस्वीर मैच के आखिरी घंटे की है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.