श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका: हेड कोच मैकडोनाल्ड कोरोना पॉजिटिव आए, अगले हफ्ते टीम से जुड़ सकेंगे
- Hindi News
- Sports
- Head Coach McDonald Comes Corona Positive, Will Be Able To Join The Team Next Week
मेलबर्न3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दौरे से ठीक एक हफ्ते पहले टीम के चीफ कोच एंड्रयू मैक डोनाल्ड कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक सोशल पोस्ट कर यह जानकारी दी है।
पोस्ट में लिखा गया कि मैकडोनाल्ड पॉजिटिव आने के कारण तय समय पर श्रीलंका के लिए रवाना नहीं हो सके और टीम से जुड़ने से पहले ही सात दिन के आइसोलेशन में चले गए। उनकी गैरमौजूदगी में मिशेल डी वेंटो को टीम का चीफ कोच बनाया गया।
मैकडोनाल्ड आठ जून को होने जा रहे दूसरे टी-20 तक टीम से जुड़ सकते हैं। दौरे के लिए स्पेनिश कोच एस श्रीराम और क्लेंट मेकाय को भी बैक ऑफिस में रखा गया है। यह मैकडोनाल्ड का पहला टूर होगा। उन्होंने साल की शुरुआत में जस्टिन लैंगर का स्थान लिया था। इस सीरीज के बाद नवनियुक्त कोच डेनियल विटोरी और बोरोवेक टेस्ट सीरीज में मैकडोनाल्ड के साथ काम करेंगे। बता दें कि साल की शुरुआत में पाकिस्तान दौरे में टीम ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी पॉजिटिव आए थे। इसमें एस्टर्न एगर, जोस इनिंग्लश और पीवी बिल्सन शामिल हैं।
लगातार दो मुकाबले खेलेगी टीम
कंगारू टीम श्रीलंका में 7 और 8 जून को लगातार दो टी-20 मुकाबले खेलेगी। पहला मुकाबला कोलंबो में होगा। उसके बाद दूसरा मैच पेल्लेकल में खेला जाएगा।
कमिंस और जंपा नहीं खेलेंगे
सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पैट कमिंस और एडम जंपा के बगैर ही खेलना होगा। इन मैचों में कमिंग और जंपा टीम के लिए मौजूद नहीं रहेंगे। क्योंकि कमिंग रेस्ट पर हैं। जबकि जंपा पेटैर्नटी लीव पर गए हैं।
यह है टीम
एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, एस्टर्न एगर, ग्लेन मैक्सवेल, मर्कश स्टोयनिश, जोस इनग्लिश, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, जॉय रिचर्डसन, जोस हैजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन, स्टेन अबोल्ट।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.