स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका में आर्थिक हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। आम नागरिक के साथ-साथ अब वहां के क्रिकेटर भी इससे परेशान हैं। श्रीलंका ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने के गाड़ी में पेट्रोल ना होने के कारण प्रैक्टिस के लिए नहीं जा पा रहे हैं।
उन्हें पेट्रोल के लिए दो दिन का इंतजार करना पड़ा। एएनआई को करुणारत्ने ने बताया कि देश के मौजूदा हालात से वह काफी निराश हैं। मुझे दो दिन के इंतजार के बाद पेट्रोल मिला। देश में तेल खत्म हो चुका है। गाड़ी होने के बावजूद मैं प्रैक्टिस के लिए नहीं जा पा रहा हूं। मुझे 10 हजार का ही पेट्रोल मिल सका, जो सिर्फ 2 या 3 दिन ही चल सकेगा।
एशिया कप में क्या होगा
करुणारत्ने ने आगे कहा कि देश में एशिया कप का आयोजन होने वाला है और इसी साल श्रीलंका प्रीमियर लीग के मैचों की भी घोषणा की जा चुकी है। मुझे नहीं पता कि क्या होगा क्योंकि मुझे प्रैक्टिस के लिए कोलंबो और अलग-अलग जगहों पर जाना है और क्लब सीजन में भाग लेना है लेकिन पेट्रोल के कारण मैं कहीं नहीं जा पा रहा हूं।
भारत को कहा धन्यवाद
करुणारत्ने को लगता है कि जल्द ही सब सही हो जाएगा उन्होंने आगे बताया कि देश के हालात के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन कुछ भी सही नहीं हो रहा है। उम्मीद करता हूं कि सही लोग आएंगे (सत्ता में) और अच्छा समय आएगा। लोग अच्छे लोगों को ही चुनेंगे। भारत हमारा भाई जैसा देश है। उन्होंने हमारी काफी मदद की है। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। हम परेशान हैं। जब भी हम स्ट्रगल करते रहे हैं, उन्होंने हमारा सपोर्ट किया है। उन्होंने जो कुछ किया, उसके लिए धन्यवाद।
बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव भाग गए हैं। राजपक्षे के देश छोड़ने से श्रीलंकाइयों का गुस्सा भड़क गया है। राजधानी कोलंबो की सड़कों पर प्रदर्शनकारी जमकर उत्पात कर रहे हैं। लोगों के उग्र विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इमरजेंसी का ऐलान किया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.