श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर: पीठ में चोट का इलाज कराने NCA जाएंगे; रजत पाटीदार टीम इंडिया में शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रेयस अय्यर लंबे समय से टीम इंडिया के लिए अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। पीठ में इंजरी के चलते वे वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह BCCI ने मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार को टीम में चुना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को पहला वनडे बुधवार को हैदराबाद में खेलना है।
NCA जाएंगे अय्यर
श्रेयस अय्यर पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे। सीरीज के 3 वनडे में उन्होंने 31.33 की औसत से 94 रन बनाए थे। चोटिल अय्यर अपनी चोट का इलाज कराने और फिटनेस वापस पाने के लिए बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) जाएंगे। NCA में भारत के घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेटर्स की हेल्थ और फिटनेस का ध्यान रखा जाता है।
कौन हैं रजत पाटीदार?
रजत पाटीदार मध्य प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। IPL में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं। बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2022 में भी उन्हें वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन, डेब्यू का मौका नहीं मिल सका। अब अय्यर के चोटिल होने के बाद उन्हें फिर टीम में शामिल किया गया है।
लिस्ट-ए क्रिकेट के 51 मैचों में उन्होंने 34.33 की औसत से 1648 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बैट से 11 फिफ्टी और 3 सेंचुरी आईं। IPL में RCB से खेलते हुए उन्होंने पिछले सीजन के एलिमिनेटर मैच में सेंचुरी लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे, 3 टी-20 खेलेगा भारत
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18, 21 और 24 जनवरी को 3 वनडे मैच खेलने हैं। वनडे सीरीज के बाद 27 जनवरी से टी-20 सीरीज भी शुरू होगी। 29 जनवरी को दूसरे टी-20 के बाद एक फरवरी को तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। श्रेयस न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।
टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए BCCI ने उन्हें वनडे सीरीज से बाहर रखा। NCA में पूरी तरह फिट होने के बाद वह टीम से जुड़ जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऊभारत को पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेलना है।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत का अपडेटेड वनडे स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.