सऊदी अरब में फुटबॉल सितारे की गूंज: ‘रोनाल्डो कॉरेस्पोंडेंट’ के लिए आए हजार आवेदन
- Hindi News
- Sports
- Saudi Arabia Is Getting The World’s First ‘Ronaldo Correspondent’Al Nassr’s New Portuguese Forward Cristiano Ronaldo
अरब6 दिन पहले
- कॉपी लिंक
रोनाल्डो अल नासर क्लब में जड़ने के बाद अपनी फैमिली के साथा।
अरेबियन बिजनेस नाम की एक मैगजीन को तलाश है ‘रोनाल्डो कॉरेस्पोंडेंट’ की। रोनाल्डो जल्द ही अल नासर क्लब के लिए डेब्यू कर सकते हैं। वे सऊदी अरब पहुंच चुके हैं। ऐसे में अरेबियन बिजनेस उनकी हर एक हलचल पर नजर रखना चाहता है। इसलिए, वो स्पेशल रोनाल्डो कॉरेस्पोंडेंट की भर्ती कर रहे हैं। मैगजीन के मैनेजिंग एडिटर बताते हैं, ‘हमारी मैगजीन मध्य पूर्व की सारी बड़ी खबरें कवर करती है। अभी यहां रोनाल्डो से बड़ी कोई खबर नहीं है। इसलिए हमें विस्तार से रोनाल्डो की हर हलचल पर ध्यान देना है।’ वह बताते हैं कि उन्हें ऐसे कॉरेस्पोंडेंट की जरूरत है जो युवा हो ताकि रोनाल्डो फील्ड पर क्या कर रहे हैं और बाहर क्या कर रहे हैं, सारी चीजों पर नजर रख सके। अरेबियन बिजनेस के अनुसार बीते 24 घंटे में इस पद के लिए उनके पास हजार से अधिक आवेदन आए हैं।
रोनाल्डो के क्लब से जुड़ने के साथ ही अल नासर क्लब के सोशल मीडिया अकाउंट को 80 लाख से ज्यादा लोगों ने फॉलो कर लिया है। साथ ही सोमवार को जब वे सऊदी अरब में पहली बार पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के लिए 25 हजार से ज्यादा दर्शक आए थे।
रोनाल्डो ने हाल ही में अल नासर के साथ अनुबंध किया है। टीम के साथ जुड़ने पर उनके साथ एंकर ने सेल्फी ली।
सऊदी में देखने मिल सकती है रोनाल्डो-पेपे की जोड़ी
रोनाल्डो अल नासर क्लब से पेपे को जोड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रोनाल्डो की ओर से ये पेशकश की जा रही है। 39 वर्षीय पेपे और रोनाल्डो पुर्तगाल के लिए एक साथ खेलते हैं। साथ ही, दोनों रियल मैड्रिड में भी एक साथ खेल चुके हैं। पेपे पुर्तगाल के क्लब एफसी पोर्टो से खेलते हैं। क्लब के अध्यक्ष पेपे को अपनी टीम का हिस्सा बनाए रखना चाहते हैं। दोनों साथ में 3 चैम्पियंस लीग, 2 ला लिगा और 3 कोपा डेल रे जीत चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.